Home » चाईबासा : मेहनत करने में निरंतरता रहे तो किसी भी क्षेत्र में कभी पीछे नहीं रहेंगे : डीआईजी

चाईबासा : मेहनत करने में निरंतरता रहे तो किसी भी क्षेत्र में कभी पीछे नहीं रहेंगे : डीआईजी

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : किसी भी क्षेत्र में मेहनत करने में निरंतरता रहे तो कभी पीछे नहीं रहेंगे. एकेडमिक क्षेत्र में टॉपर रहने का अर्थ है कि आपका मानसिक संतुलन काफी बेहतरीन है. इसे जीवन भर निरंतरता बनाए रखें. ये बातें संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल एंड जूनियर कॉलेज में आईसीएससी के 10वीं और 12वीं की परीक्षा के टॉपरों के सम्मान में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी अजय लिंडा ने कही. उन्होंने कहा कि जब विद्यालय के शिक्षक विद्यार्थियों के अभिभावक काफी मेहनत कर बच्चों को परीक्षा में बेहतर करने के लायक बनाने का हर संभव प्रयास करते हैं. उसमें विद्यार्थी खरा उतरते हैं तो शिक्षक और अभिभावकों को एक तरह से फीडबैक मिल जाता है. इससे विद्यालय को और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है. इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत प्राचार्या सिस्टर ज्योत्सना व उप प्राचार्या सिस्टर एलिंडा ने शॉल एवं पौधा देकर किया. इसके बाद विधिवत समारोह का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर आईसीएससी के 10वीं और 12वीं की परीक्षा के टॉपरों को अतिथियों के हाथों ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. में संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल एंड जूनियर कॉलेज की प्रिंसिपल सिस्टर ज्योत्स्ना, पुलिस इंस्पेक्टर सह स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य किशोर तामसोय, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर एलिंडा सदर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार समेत अभिभावक एवं काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

ये हुए सम्मानित

आईसीएसई

पलक कश्यप
दृष्टि पोददार

क्रिस्टिना तामसोय
आईएएसी साइंस
क्रिस्टिना तामसोय

यशु सिंह
मो सादमान

कॉमर्स

शुभम झा
अनुराग बाजपेयी

प्रियांशु कुमार प्रसाद

Related Articles