चाईबासा: शहर में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश का फायदा उठाकर चोरों ने एक दवा दुकान को निशाना बनाया। गुरुवार रात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महुलसाई के पास स्थित एक किराये के मकान में चल रही दवा दुकान का शटर काटकर बदमाशों ने लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया।

दुकान के संचालक डॉक्टर अनंत कुमार महतो शुक्रवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि शटर के दोनों ओर का ताला टूटा हुआ था। अंदर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और काउंटर से लगभग एक लाख तीस हजार रुपये नकद गायब थे। इसके अलावा दुकान में रखे कई चेक और महंगी दवाएं भी चोरी हो गई थीं। सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है और न ही चोरी गया सामान बरामद हो सका है।

पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस आस-पास के इलाकों में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है, ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके।
Read Also- Bokaro Crime News : बोकारो में हथियारबंद बदमाशों ने की शराब दुकान से 5.5 लाख की लूट, इलाके में फैली दहशत