Home » CHAIBASA NEWS: मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, ऊंचे झंडा-ताजिया और डीजे पर रोक

CHAIBASA NEWS: मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, ऊंचे झंडा-ताजिया और डीजे पर रोक

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

CHAIBASA (JHARKHAND): पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना परिसर में बुधवार की शाम मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने की। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्रृति राजलक्ष्मी, एसडीपीओ शिवम प्रकाश, बीडीओ कांचन मुखर्जी, कार्यपालक दंडाधिकारी जितेंद्र गुप्ता, नगर परिषद के प्रशासक राहुल यादव और विद्युत विभाग के एसडीओ भामापद टुडू मौजूद रहे।

बैठक में मुहर्रम के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए। एसडीओ श्रृति राजलक्ष्मी ने स्पष्ट कहा कि झंडा या ताजिया चार मीटर यानी तेरह फीट से अधिक ऊंचा नहीं होगा। हाईकोर्ट के आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना है। डीजे बजाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर सोशल मीडिया पर कोई भड़काने वाला मैसेज या अफवाह फैलती है, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम 

उन्होंने यह भी बताया कि चक्रधरपुर में रथयात्रा भी है, ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। यदि किसी मोहल्ले या अखाड़े को कोई समस्या है, तो वह उसकी सूची बनाकर प्रशासनिक कार्यालयों में आवेदन दे सकते हैं, ताकि समय रहते समाधान हो सके। बिजली विभाग के एसडीओ भामापद टुडू ने कहा कि जुलूस के दौरान हाईटेंशन बिजली चालू रहेगा, इसलिए किसी भी हाल में झंडा या ताजिया की ऊंचाई निर्धारित सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की ओर से लाईट की व्यवस्था की जाएगी और प्रशासन जुलूस के मूवमेंट पर नजर रखेगा।

प्रशासन ने मांगी सदस्यों की सूची 

प्रशासन की ओर से मुहर्रम कमेटी से 10 सदस्यों की सूची मांगी गई है, जो व्यवस्था में सहयोग करेंगे। चक्रधरपुर में फिलहाल 11 लाइसेंसी अखाड़े हैं। मुहर्रम का जुलूस सुबह 5 से 7 बजे और शाम 5 से साढ़े 9 बजे तक निकाला जाएगा। नगर परिषद से जुड़ी सफाई और लाइट की समस्याओं के समाधान के लिए एक आवेदन सूची तैयार कर नगर परिषद और अनुमंडल कार्यालय को सौंपने की अपील की गई है।

बैठक में मोहम्मद अशरफ, अनवर खान, मोहम्मद प्रिंस, दिनेश जेना, मुमताज अंसारी, प्रोफेसर नागेश्वर प्रधान, मोहम्मद सरवर निहाल उर्फ नज्जू, सन्नी खान और सद्दाम हुसैन समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।



Related Articles