Chaibasa (Jharkhand) : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी गुरुवार को चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचे और लगभग तीन घंटे तक गहन जांच की। उन्होंने अस्पताल के सभी वार्ड, प्रयोगशालाएं और मरीजों की देखभाल व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एक मिली गंभीर लापरवाही
निरीक्षण के दौरान मंत्री अंसारी को गंभीर लापरवाही मिली। एक थैलेसीमिया मरीज की रिपोर्ट में एचआईवी पॉजिटिव पाया गया। यह मामला 2023-24 में कुछ बच्चों को संक्रमित प्लाज्मा का ट्रांसफ्यूजन करने से जुड़ा है। कुल 259 रक्तदाताओं में से 44 की जांच हुई, जिसमें 3 लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए। मंत्री ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। उन्होंने कहा, यह मामला गंभीर है, जांच जारी है। अगर किसी की लापरवाही साबित होती है, तो मैं स्वयं उस परिवार की पूरी जिम्मेदारी लूंगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री ने भाजपा साधा निशाना
मंत्री डॉ. अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा इस गंभीर मामले को राजनीतिक रंग देकर अपनी रोटियां सेंक रही है। 20 वर्षों तक उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था को मजाक बना दिया था। आज स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है और जनता बेहतर इलाज महसूस कर रही है। इस दौरान चाईबासा के उपायुक्त चंदन कुमार,पुलिस अधीक्षक अमित रेनू, सिविल सर्जन और स्वास्थ्य विभाग के जांच विशेषज्ञ भी मौजूद थे। मंत्री ने जनता से अपील की, मैं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए दिन-रात काम कर रहा हूं। जनता से अनुरोध है कि मुझे सहयोग दें और बेवजह की बयानबाजी से बचें।
अस्पताल का किया निरीक्षण
डॉ. अंसारी ने सदर अस्पताल चाईबासा का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले अस्पताल परिसर में स्थित रक्त अधिकोष केंद्र का जायजा लिया और रक्त जांच प्रक्रिया का गहन अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त और सिविल सर्जन को स्वास्थ्य सेवाओं में उत्तरोत्तर सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, स्वास्थ्य सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राज्य के सभी 24 जिलों में संचालित रक्त अधिकोष केंद्रों की जांच का निर्देश दिया गया है और चाईबासा से इसकी शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में वार्ड, कैंटीन, दवा वितरण केंद्र, निबंधन काउंटर आदि का भी गहन अवलोकन किया गया और ओपीडी में मौजूद मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली गई।
ये थे उपस्थित
निरीक्षण के समय सिविल सर्जन डॉ. भारती मिंज, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शिवचरण हांसदा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी, नजारत उप समाहर्ता देवेंद्र कुमार , गोपनीय प्रभारी कुमार हर्ष और अन्य चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।

 
														