चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-5 सत्र 2020-23 के छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपकर विद्यार्थियों को प्रोमोट करने की मांग की है. विद्यार्थियों का कहना है कि स्नातक सत्र 2020-23 सेमेस्टर 5 के छात्रों का कोर्स में विलंब हो रही है. इस कारण से छात्र अन्य विश्वविद्यालयों में नामांकन से वंचित हो रहे हैं. साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं एवं बहालियों से भी वंचित हो रहे हैं. इसलिए कोल्हान विश्वविद्यालय से आग्रह है कि स्नातक 5वें सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रोमोट किया जाय. ताकि सही समय में विद्यार्थियों को डिग्री मिल सके. विश्वविद्यालय छात्र हित में इसपर सकारात्मक विचार करें. अन्यथा हम सभी छात्र उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. इस पर परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार चौधरी ने कहा कि परीक्षा को रदद कराना मेरे हाथ में नहीं है. विद्यार्थियों की जो भी समस्याएं हैं उन्हें उच्च पदाधिकारियों के साथ मिलकर विचार-विमर्श करेंगे.
यूजी सेम- 5 की परीक्षा 11 जुलाई से
बता दें कि कोल्हान विवि ने दो दिन पूर्व ही यूजी सेमेस्टर-5 की परीक्षा को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के तहत 11 जुलाई से परीक्षा होनी है. इसके लिए परीक्षा विभाग ने प्रोग्राम भी जारी कर दी है. मौके पर टाटा कॉलेज के छात्रसंघ प्रतिनिधि मंजीत हांसदा, दीपक बारला, शेखर गुप्ता, श्रीराम बानरा, हेमंत कालुंडिया, जयंत कुमार बाउरी, प्रधान सिंह हांसदा समेत विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी शामिल थे.