Home » Chaibasa Road Accident : चाईबासा में पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत

Chaibasa Road Accident : चाईबासा में पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत

* दोनों युवक अपनी बाइक से जगन्नाथपुर से अपने गांव किरीबुरू की ओर लौट रहे थे. तभी टेंटोपोसी के निकट नोवामुंडी-जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग पर दुर्घटना हुई...

by Dr. Brajesh Mishra
Noamundi Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी (Noamundi) में एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की जान चली गई. घटना इतनी भयावह थी कि दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान किरीबुरू के जाटाहटिंग गांव के निवासी 25 वर्षीय हेमांशु साहू और 24 वर्षीय सुजीत समाड के रूप में हुई है.

किरीबुरू लौट रहे थे युवक, रास्ते में काल ने घेरा

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक अपनी बाइक (JH06U 5767) पर सवार होकर जगन्नाथपुर से अपने गांव किरीबुरू की ओर लौट रहे थे. तभी टोंटोपोसी गांव के नजदीक नोवामुंडी-जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग पर रात लगभग 8 बजे उनकी बाइक की एक महिंद्रा पिकअप वैन (JH05CP 9203) से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवकों को संभलने का भी मौका नहीं मिला और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

दुर्घटना के बाद पिकअप वैन का चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही नोवामुंडी थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए TMH नोवामुंडी के शीतगृह में रखवा दिया. साथ ही, मृतकों के परिजनों को भी इस दुखद घटना की जानकारी दे दी गई है. सोमवार को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए शवों को सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया. पुलिस फरार पिकअप वैन चालक की तलाश में जुट गई है और मामले की गहन जांच कर रही है.

Read More : Chaibasa News: पश्चिमी सिंहभूम में आयरन ओर माफिया की बड़ी साजिश बेनकाब, फर्जी चालान के सहारे हो रहा था अवैध परिवहन

Related Articles