Palamu News : पलामू : जिले में अपराधियों ने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक ही दिन में चार अलग-अलग इलाकों में अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया। इन घटनाओं में तीन चेन स्नेचिंग और एक जगह बाइक की डिक्की तोड़कर 25 लाख रुपये के जेवरात की चोरी हुई है।
पुलिस को प्रारंभिक जांच में सभी घटनाओं के पीछे एक ही गिरोह के शामिल होने की आशंका है। सभी घटनाएं बाइक सवार अपराधियों ने की और सभी वारदात को अत्यंत सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया।
Palamu Robbery : जानें कब और कहां हुईं घटनाएं
पहली घटना – टाउन थाना, रांची रोड रेड़मा क्षेत्र
बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला से चेन छीन ली। घटना दिनदहाड़े घटी।
दूसरी घटना – पांकी रोड, रेड़मा क्षेत्र
दूसरी चेन स्नेचिंग की वारदात भी बाइक सवारों ने ही अंजाम दी।
तीसरी घटना – सदर थाना क्षेत्र, जोड़ इलाका
यहां भी एक महिला से चेन छीनी गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
चौथी और सबसे बड़ी घटना – लेस्लीगंज बाजार क्षेत्र
अरुण कुमार सोनी, एक ज्वेलरी एवं बर्तन कारोबारी, दुकान बंद कर घर जा रहे थे। उन्होंने करीब 25 लाख रुपये के जेवरात बाइक की डिक्की में रखे थे। उसी दौरान बाइक सवार अपराधी डिक्की तोड़कर जेवरात लेकर फरार हो गए।
Palamu Police Action : सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग, गिरोह की तलाश तेज
घटना की सूचना मिलने पर लेस्लीगंज थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि डिक्की को तोड़कर चोरी की गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध गिरोह की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।
Palamu में लगातार बढ़ रहे हैं आपराधिक मामले
हाल की घटनाएं इस ओर इशारा करती हैं कि जिले में गिरोहबंद अपराधी सक्रिय हो चुके हैं। पुलिस प्रशासन पर इन अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दबाव है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आम नागरिकों में आक्रोश और भय दोनों देखने को मिल रहा है। खासकर व्यापारी वर्ग में इस घटना से भारी चिंता का माहौल है।