Home » Jamshedpur Chain Snatching : सोनारी में महिला से चेन छिनतई, एक गिरफ्तार

Jamshedpur Chain Snatching : सोनारी में महिला से चेन छिनतई, एक गिरफ्तार

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : सोनारी थाना क्षेत्र के कुंज नगर में एक महिला से चेन छिनतई की वारदात सामने आई है। कामेश्वर यादव की पत्नी जब घर के बाहर टहल रही थीं, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उनके गले से चेन छीन ली और फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे, लेकिन तब तक आरोपी वहां से भाग चुके थे।

घटना की जानकारी मिलते ही सोनारी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और जांच के आधार पर एक आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक का नाम केशव झा है और वह भी कुंज नगर का निवासी है।

केशव झा से पूछताछ के दौरान पुलिस को उसके साथी के बारे में भी जानकारी मिली है। फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।

इस वारदात के बाद इलाके में असुरक्षा का माहौल है, हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक आरोपी को पकड़ लिया है और दूसरे को भी जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है। सोनारी थाना में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है और छानबीन जारी है।

Read also Jamshedpur DC Warning : आरटीई के तहत 577 बच्चे अब भी नामांकन से वंचित, डीसी ने स्कूलों को दी अंतिम चेतावनी

Related Articles