Home » चैती छठ पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

चैती छठ पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

by Rakesh Pandey
Chaiti chhath
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : लोक आस्था और सू्र्य उपासना के पर्व चैती छठ के तीसरे दिन रविवार को पहला अर्घ्य दिया गया। (Chaiti chhath) संध्याकाल के समय हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। वहीं, महापर्व चैती छठ पर एक बार फिर सिदगोड़ा स्थित सूर्यधाम में आस्था के जनसैलाब का अनुपम नजारा देखने को मिला।

सूर्य मंदिर परिसर में हजारों छठव्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देने छठ घाट तालाब पर पहुंचे। इस दौरान छठव्रतियों ने छठी मइया और भगवान भास्कर की आराधना की और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया।

सूर्यधाम परिसर में हर ओर छठी मैया की गीत सुनाई दे रहे थे। इस दौरान सूर्य मंदिर समिति के सदस्यों ने शिविर लगाकर श्रद्धालुओं के बीच शर्बत, शीतल पेय एवं खीर की सेवा दी। सूर्य मंदिर समिति की ओर से महापर्व चैती छठ को लेकर दोनों छठ घाट तालाबों की सुंदर साफ-सफाई की गई थी। वहीं, रंगबिरंगी लाइट से घाटों और फूलों से पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है।

वहीं, सोमवार को सूर्य उपासना के महापर्व चैती छठ पर उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही व्रती हवन और पारण करेंगे। लोक आस्था का छठ महापर्व को लेकर सूर्यधाम में भक्ति व उल्लास का वातावरण है। सोमवार को चार दिवसीय महापर्व का समापन हो जाएगा। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन एवं मंदिर समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।

सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर समिति की ओर से छठव्रतियों के लिए स्वच्छता एवं सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। मंदिर परिसर में स्थित दोनों तालाबों की साफ-सफाई के पश्चात इसमें स्वच्छ निर्मल जल भरा गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह में भी शिविर लगाकर गाय का दूध, अगरबत्ती, चाय, पेयजल की सेवा प्रदान की जाएगी।

ये रहे सक्रिय (Chaiti chhath)

इस दौरान सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव अखिलेश चौधरी, मिथिलेश सिंह यादव, रामबाबू तिवारी, गुंजन यादव, अमरजीत सिंह राजा, शैलेश गुप्ता, शशिकांत सिंह, रूबी झा, कृष्ण मोहन सिंह, बंटी अग्रवाल, कंचन दत्ता, प्रेम झा, प्रमोद मिश्रा, तेजिंदर सिंह जोनी, संतोष ठाकुर, गोबु घोष, बंटी सिंह, सतीश कुमार, ओंकार सिंह, कुमार अभिषेक, छक्कन चौधरी, विशाल उपाध्याय, दीपक पाल, संजय शर्मा, रॉकी सिंह, रमेश पांडेय, निर्मल गोप, अनिकेत रॉय, अनिल पांडेय, अरुण, अजय समेत अन्य सदस्य सक्रिय रहे।

READ ALSO: झारखंड राज्य डाटा सेंटर (JHSDC) में सर्वर मेंटिनेंस का कार्य पूरा, सभी सेवाएं प्रारंभ

Related Articles