- अधिकारी मौके पर मौजूद, तकनीकी टीम कर रही ट्रैक बहाली का काम
Jamshedpur / Chakradharpur (Jharkhand) : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बंडामुंडा यार्ड में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ। लाइन नंबर 14 (वेट प्वाइंट लाइन) पर लाकर खड़ी की जा रही एक खाली मालगाड़ी की तीन बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं।
अधिकारियों ने संभाला मोर्चा, बहाली कार्य में जुटी टीम
घटना की सूचना मिलते ही बंडामुंडा के एआरएम (एरिया रेलवे मैनेजर) और राउरकेला के एडीईएन (असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर) मौके पर पहुंच गए। उनके नेतृत्व में रेलवे की तकनीकी टीम ने तुरंत राहत और ट्रैक बहाली का कार्य शुरू कर दिया।
हादसे में कोई हताहत नहीं, संचालन पर पड़ा आंशिक असर
संभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह मालगाड़ी पूरी तरह खाली थी, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, रेल ट्रैक के इस हिस्से पर संचालन कार्य प्रभावित हुआ है और पटरी को ठीक करने के बाद ही सामान्य आवाजाही बहाल हो सकेगी।
तकनीकी जांच के आदेश, प्रारंभिक कारणों की जांच जारी
रेलवे ने इस बेपटरी होने की घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि यह हादसा ट्रैक की तकनीकी खामी या पॉइंट में गड़बड़ी के कारण हुआ। संबंधित इंजीनियरिंग विभाग की टीम इसकी विस्तृत जांच कर रही है।