Home » Chakradharpur illegal liquor business : रांगड़ा रेलवे साइडिंग में कोयला तस्करी के बाद अब अवैध शराब का कारोबार

Chakradharpur illegal liquor business : रांगड़ा रेलवे साइडिंग में कोयला तस्करी के बाद अब अवैध शराब का कारोबार

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलमंडल के बिमलगढ़ आरपीएफ क्षेत्र में रांगड़ा रेलवे साइडिंग में कोयला तस्करी के बाद अब अवैध शराब का कारोबार भी सामने आया है। यह खुलासा तब हुआ जब बुधवार को आबकारी विभाग की टीम ने रेल साइडिंग के पास स्थित बस्ती में छापेमारी की।

अवैध शराब का भंडाफोड़

छापेमारी के दौरान अधिकारियों को जो कुछ मिला, उसे देखकर वे भी हैरान रह गए। इस अभियान में टीम ने आठ हजार लीटर नकली विदेशी शराब और 290 लीटर देसी शराब बरामद की। जानकारी के अनुसार, रांगड़ा रेलवे साइडिंग के 12 नंबर बस्ती में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा था, और यह रेलवे जमीन पर बसने वाले लोगों के बीच हो रहा था।

आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि इस बस्ती में बड़ी मात्रा में नकली विदेशी शराब बनाई जा रही है और इसे आसपास के क्षेत्रों में बेचा जा रहा है। इसके आधार पर संबलपुर आबकारी विभाग के नेतृत्व में राउरकेला आबकारी और के-बोलांग पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया और इस नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।

गंभीर आरोप और आरपीएफ की मिलीभगत

आबकारी विभाग ने इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में शराब बनाने का सामान भी बरामद किया। सभी बरामद शराब और सामग्रियों को नष्ट कर दिया गया। बता दें कि बिमलगढ़ आरपीएफ के एक हवलदार के इशारे पर ही रांगड़ा रेलवे साइडिंग में कोयला और अब नकली शराब की तस्करी हो रही है। इस हवालदार की मिलीभगत से ये अवैध कारोबार बढ़ रहे हैं, जिससे आरपीएफ की छवि पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

स्थानीय लोग अब इस हवलदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles