GHATSILA: चाकुलिया थाना क्षेत्र के मिस्त्रीपाड़ा में ज्वेलरी दुकान मालिक अरुण नंदी उर्फ खोकन से पिस्तौल और चाकू की नोंक पर लूटे गए डेढ़ किलो सोने के जेवरात और नकद राशि के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना क्षेत्र से हुई है। गिरफ्तार आरोपियों में एक जमशेदपुर का रहने वाला निरंजन गौड़ और दूसरा बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला मो. रफीक शामिल है।
सोमवार रात हुई इस लूटकांड के बाद चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार की तत्परता और समन्वय से करीब एक घंटे के भीतर जामबनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को जेवरात के साथ दबोच लिया। वहीं देर रात दूसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी हो गई। हालांकि तीसरा आरोपी अब तक फरार है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों को जामबनी पुलिस ने सोने के जेवरात के साथ चाकुलिया पुलिस को सौंप दिया है।
दर्ज की गई प्राथमिकी
इस संबंध में चाकुलिया थाना में कांड संख्या 44/25 के तहत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि लूट में शामिल पचास हजार रुपये नकद की बरामदगी अब तक नहीं हो सकी है। घटना के बारे में बताया गया कि सोमवार की रात अरुण नंदी बिरसा चौक स्थित अपनी दुकान से रोज की तरह झोले में डेढ़ किलो सोने के गहने और पचास हजार रुपये लेकर स्कूटी से करीब सौ मीटर दूर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह अपने घर की गली में दाखिल हुए, पहले से घात लगाए एक युवक रेनकोट पहनकर चाकू लिए खड़ा था। उसने उनकी गर्दन पर चाकू सटा दिया। उसी दौरान पीछे से दूसरा युवक आया और पिस्तौल दिखाकर झोला छीनकर भाग गया।
अरुण नंदी शोर मचाते हुए पीछा किया लेकिन तब तक तीनों आरोपी बेंद मार्ग होते हुए पश्चिम बंगाल की ओर फरार हो चुके थे। चाकुलिया थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए घटना की जानकारी तुरंत पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना को दी। जामबनी पुलिस ने भी तत्काल धोंडसा और पोडिहाटी चेकपोस्ट को अलर्ट किया। इसी दौरान धोंडसा चेकपोस्ट के पास पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान दो अपराधी पकड़े गए, जबकि तीसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
Read Also- Jamshedpur Crime : चाकुलिया में युवक ने की आत्महत्या