Home » Champions Trophy: रोहित शर्मा ने पूरे किए वनडे में 11000 रन, सबसे कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने

Champions Trophy: रोहित शर्मा ने पूरे किए वनडे में 11000 रन, सबसे कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने

रोहित शर्मा, वनडे क्रिकेट में 11000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सौरव गांगुली यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

by Anurag Ranjan
Champions Trophy: रोहित शर्मा ने पूरे किए वनडे में 11000 रन, सबसे कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में एक खास उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 11000 रन पूरे किए और यह कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। रोहित ने यह उपलब्धि 261 पारियों में हासिल की, जिससे उन्होंने भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन ने 11000 रन पूरे करने के लिए 276 पारियां ली थीं।

1000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज

रोहित शर्मा, वनडे क्रिकेट में 11000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सौरव गांगुली यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। विराट कोहली ने यह कारनामा सबसे कम 222 पारियों में किया था, वहीं रिकी पोंटिंग ने 286 पारियों में और सौरव गांगुली ने 288 पारियों में यह उपलब्धि पूरी की थी।

36 गेंदों पर बनाए 41 रन

हालांकि, रोहित शर्मा इस मैच में बड़ी पारी खेलने से चूके। उन्होंने 36 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 41 रन बनाए, लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। वह अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन यह बड़ी पारी उनके बल्ले से नहीं निकली।

इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था शतक

रोहित शर्मा, पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक लगाकर उन्होंने फॉर्म में वापसी की थी। उस मैच में रोहित ने 76 गेंदों पर शतक बनाया था, जो उनका वनडे करियर का 32वां शतक था।

Read Also: UPW W vs DC W : यूपी को हरा जीत की पटरी पर लौटी दिल्ली, WPL अंक तालिका में मुंबई को पछाड़ दूसरे स्थान पर पहुंची

Related Articles