Home » NIAMT RANCHI : एडवांस डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन का 30 जून तक है मौका, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

NIAMT RANCHI : एडवांस डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन का 30 जून तक है मौका, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: अगर आप भी फाउंड्री एंड फोर्ज टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा करना चाहते है तो नेशनल इंस्टीट्यूट आफ एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी (पूर्व में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फाउंड्री एंड फोर्ज टेक्नोलॉजी, निफ्ट) से कर सकते है। इसके लिए आवेदन मांगे जा रहे है। वहीं एनआईएएमटी ने इसके लिए एप्लीकेशन फार्म निकाला है। 30 जून तक योग्य कैंडिडेट्स इस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन दे सकते है। 20 जुलाई को परीक्षा आयोजित किए जाने की घोषणा की गई है। इसके बाद डेढ़ साल का कोर्स कर बडड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट भी इंस्टीट्यूट करा रहा है। बता दें कि देश के एकमात्र फाउंड्री एंड फोर्ज इंस्टीट्यूट निफ्ट में 1966 में इस कोर्स की शुरुआत हुई थी। इसके बाद से आजतक ये कोर्स जारी है।     

ये है कोर्स

एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स इन फाउंड्री टेक्नोलॉजी

एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स इन फोर्ज टेक्नोलॉजी

इतनी सीटों पर होगा एडमिशन

फाउंड्री टेक्नोलॉजी में 58 सीट

फोर्ज टेक्नोलॉजी में 57 सीट

यहां होगा एग्जाम

रांची, कोलकाता, दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, चेन्नई, पुणे, गुवाहाटी, 

योग्यता

डिप्लोमा इन आटोमोबाइल, मेकेनिकल, मेटालर्जिकल, मैन्युफैक्चरिंग, प्रोडक्शन, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, टूल डिजाइन, इंडस्ट्रियल, पॉलीमर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रोनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेंशन, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, सेरामिक्स, केमिकल इंजीनियरिंग, बीएससी डिग्री विथ फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथेमैटिक्स, बीसीए, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, बीई, बीटेक

ये मिलेगी सुविधाएं

18 महीने का रेसिडेंशियल कोर्स

मंथली स्टाइपेंड 3000

100 परसेंट प्लेसमेंट 

फाउंड्री फोर्ज लैब

वेल इक्विप्ड नॉन डिस्ट्रक्टिव टेस्टिंग लैब

इंडस्ट्री ओरिएंटेड लैब

एडवांस्ड डिजिटल लेक्चर हाल कांप्लेक्स

रेपुटेड फाउंड्री एंड फोर्ज इंडस्ट्रीज में इंटर्नशिप

हॉस्टल में मेस, फ्री इंटरनेट और मेडिकल फैसिलिटी

वेल स्टॉक्ड लाइब्रेरी

स्पोर्ट्स, जिमखाना, कंप्यूटर सेंटर फैसिलिटी

Related Articles