चाईबासा : चाईबासा में विशेष शाखा के टुंगरी स्थित कार्यालय परिसर में मंगलवार की देर शाम आग लग गयी।आग की चपेट में आकर कार्यालय परिसर में खड़ी दो मोटरसाइकिल जल गयीं जबकि एक अन्य मोटरसाइकिल को भी आंशिक क्षति हुई। देर शाम की इस घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी वाहन समेत मौके पर पहुंचे और मोटरसाइकिलों में लगी आग को बुझाया। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।
घटनास्थल के पास माचिस की तीली पायी गयी है। इससे यह आशंका जतायी जा रही है किसी ने जान बूझकर यह आग मोटरसाइकिलों में लगायी है। इधर, ताला लगा होने के कारण कार्यालय में किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि आसपास रहने वाले लोगों ने कार्यालय के पास धुआं उठता देखा तो तत्काल इसकी जानकारी सदर थाने को दी गयी।
सदर थाने की पुलिस ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया। इसके बाद विभाग सक्रिय हुआ और मौके पर जाकर आग पर काबू पा लिया गया।
READ ALSO : भाजपा चाहे जितनी कोशिश कर ले, हमारी सरकार हिलने-डुलनेवाली नहीं : हेमंत सोरेन