चतरा : चतरा जिले के टंडवा स्थित आम्रपाली में शनिवार को वाहन मालिकों ने अपने वाहनों को खड़ा कर सांकेतिक हड़ताल की। वाहन मालिक अपनी तीन प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलनरत थे। वे डीएमओ के समय में बढ़ोतरी, 25 हजार टन से कम कोयला उठाव के लिए ट्रक का उपयोग और डंपिंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की मांग कर रहे थे।
वाहन मालिकों की तीन सूत्री मांगें
सांकेतिक हड़ताल के दौरान वाहन मालिकों ने बताया कि वे पहले ही अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दे चुके थे, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की गई। इसके बाद वाहन मालिक संघ ने आम्रपाली में कोयला ढुलाई का काम बंद कर दिया। संघ की बैठक बेरियर के पास हुई, जहां सर्वसम्मति से वृहद आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई।
संघ ने बताया कि उनकी सबसे बड़ी और पहली मांग डीएमओ का समय बढ़ाया जाना है। वाहन मालिकों का कहना है कि वर्तमान में डीएमओ का समय इतना कम होता है कि वाहन माइंस से निकलने और कुछ दूरी तय करने में भी मुश्किलें आती हैं। संघ ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे माइंस भी बंद कर सकते हैं।
जीएम अमरेश कुमार से वार्ता के बाद हड़ताल वापस
सांकेतिक हड़ताल के बाद, जीएम अमरेश कुमार ने वाहन मालिकों के साथ वार्ता की और उनकी सभी मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया। इसके बाद, वाहन मालिकों ने अपना हड़ताल वापस ले लिया। हालांकि, वाहन मालिक प्रह्लाद सिंह ने कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो वे पुनः आंदोलन करेंगे।