Home » Chatra police seized AK-47 bullets : व्यापारी बनकर पुलिस ने दबोचे अंतर्राज्यीय अपराधी, एके-47 की 393 गोलियां बरामद

Chatra police seized AK-47 bullets : व्यापारी बनकर पुलिस ने दबोचे अंतर्राज्यीय अपराधी, एके-47 की 393 गोलियां बरामद

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chatra (Jharkhand) : झारखंड के चतरा जिले में पुलिस ने रविवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोसमाता-लेजनवा रोड पर पुलिस ने व्यापारी बनकर जाल बिछाया और अवैध कारतूस की खेप लेकर जा रहे दो अंतर्राज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से एके-47 राइफल की 393 जिंदा गोलियां, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किए गए।

आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी

गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के गया जिले लुदुआ थाना क्षेत्र के कुठीलवा गांव निवासी रोशन कुमार (पिता- महेंद्र पासवान) और एक नाबालिग शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

पुलिस की विशेष रणनीति

एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो युवक मोटरसाइकिल से गोली सप्लाई करने जा रहे हैं। इसके बाद सदर एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने खुद को व्यापारी बताकर आरोपियों से संपर्क साधा और जैसे ही सौदेबाजी तय हुई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें धर दबोचा।

बड़ा नेटवर्क और फरार सरगना

पुलिस की जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से हथियारों के अवैध कारोबार में सक्रिय हैं और बड़े नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। इस नेटवर्क का मुख्य सरगना अब भी फरार है। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। एसपी का कहना है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होगा।

अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवान

इस अभियान में एसडीपीओ संदीप सुमन, पुलिस उपाधीक्षक अवधेश रंजन, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार, एएसआई पुर्षोत्तम अग्निहोत्री, वीर बहादुर और थाना सरायत्र बल की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Related Articles