Home » Chattisgarh Bijapur Naxal Encounter : बीजापुर में सुरक्षाबलों की जबरदस्त कार्रवाई व कामयाबी, 12 नक्सली ढेर

Chattisgarh Bijapur Naxal Encounter : बीजापुर में सुरक्षाबलों की जबरदस्त कार्रवाई व कामयाबी, 12 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 नक्सलियों को ढेर किया। तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर ऑपरेशन जारी। जानें पूरी खबर।

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बीजापुर / रायपुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुजारी कांकेर और मारूर बाका के बीच चल रही मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सलियों को मार गिराया गया है। बीजापुर के एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना के अनुसार, मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन ने हिस्सा लिया।

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर चल रही मुठभेड़

मुठभेड़ तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित जंगलों में हो रही है। यह इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। सुरक्षाबलों ने सुबह 9 बजे से ऑपरेशन शुरू किया, जो अभी भी जारी है। इस कार्रवाई में जवानों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं।

नक्सलियों पर भारी पड़ रहे सुरक्षाबल

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है और रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। जवान पूरी सतर्कता के साथ ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों से आए सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन में अपनी ताकत झोंक दी है।

Related Articles