कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ग्राम पंचायत धतूरा से सरपंच उम्मीदवार बुधवार सिंह का शनिवार को निधन हो गया। यह घटना उनके चुनाव प्रचार के दौरान हुई, जब अचानक उनका ब्लड प्रेशर (BP) बढ़ गया, जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
चुनाव प्रचार के दौरान तबीयत बिगड़ी
बुधवार सिंह, जो पहले भी दो बार सरपंच रह चुके थे, 2020-2025 के चुनाव में हार के बाद इस बार तीसरी बार मैदान में थे। उन्होंने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद, घर-घर जाकर प्रचार करना शुरू किया था, और गांव के विकास के लिए नए योजनाओं का वादा कर रहे थे। प्रचार करते समय उनका ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ा, और इससे उनकी हालत बिगड़ी।
गांव में शोक की लहर
बुधवार सिंह का 2010 से 2020 तक दो कार्यकाल तक सरपंच के रूप में गांव की सेवा करने का लंबा इतिहास रहा था। इससे पहले उनकी पत्नी भी 2005 में सरपंच रह चुकी थीं। वे ग्राम पंचायत जोरहाडबरी और बाद में धतूरा पंचायत के सरपंच रहे थे। गांव के लोग उन्हें एक समर्पित और ईमानदार नेता के रूप में याद करते हैं। उनके निधन से पूरे गांव में गहरी शोक की लहर दौड़ गई है।
परिवार में शोक
बुधवार सिंह के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक भाई हैं, जो उनके अचानक निधन से अत्यंत दुखी हैं। इस दुखद घटना ने न केवल उनके परिवार बल्कि समग्र गांव को शोकसंतप्त कर दिया है।