Home » Chattisgarh Sukma Naxal explosive recovery : सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, जंगल से विस्फोटक और नक्सली सामान बरामद

Chattisgarh Sukma Naxal explosive recovery : सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, जंगल से विस्फोटक और नक्सली सामान बरामद

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने हाल ही में चिंतागुफा थाना क्षेत्र के जंगलों में एक छापेमारी के दौरान विस्फोटक और नक्सलियों से जुड़े कई सामान बरामद किए हैं।

नक्सलियों के छुपाए गए सामान की बरामदगी

अधिकारियों ने जानकारी दी कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र के गुंडराजगुडेम गांव के जंगलों में छुपाकर रखे गए नक्सलियों के सामान का पता चला। सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई नक्सलियों की गतिविधियों के बारे में मिली सूचना के बाद की। शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कोबरा बटालियन और जिला बल के संयुक्त दल को अभियान के लिए भेजा गया था।

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता

सुरक्षाबलों ने जब गुंडराजगुडेम गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर चिंतावागु नदी के किनारे स्थित घने जंगलों में अभियान शुरू किया, तो वहां नक्सलियों द्वारा छुपाए गए कई सामान बरामद किए गए। बरामद सामग्री में दो देशी हथियार, एक दूरबीन, 50 मल्टीपल मेडिसिन स्ट्रिप, पांच इंजेक्शन, 12 सिरिंज, 50 ग्राम विस्फोटक पाउडर और नक्सली साहित्य शामिल है।

नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा और उसके आस-पास के क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। सुरक्षाबल क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों को काबू करने के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं और इन अवैध सामानों की बरामदगी से नक्सलियों की आपूर्ति व्यवस्था पर एक और बड़ा प्रहार हुआ है।

Related Articles