छपरा : बिहार के छपरा में अपराधियों का तांडव मंगलवार को चरम पर पहुंच गया, जब दिनदहाड़े गोदरेज शोरूम के मालिक अमरेंद्र सिंह और उनके चचेरे भाई शंभू सिंह को गोलियों से भून दिया गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उन्हें सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद इलाके में तनाव, परिजनों में आक्रोश
हत्या की सूचना मिलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया। परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक अमरेंद्र सिंह छपरा के उमा नगर निवासी थे, जबकि उनके भाई शंभू सिंह इसुआपार इलाके के रहने वाले थे।
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
भगवान बाजार और नगर थाना की पुलिस के साथ सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।
जमीन कारोबार और आपसी रंजिश की आशंका
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमरेंद्र सिंह जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे और छपरा रोटरी क्लब समेत कई सामाजिक संगठनों के सदस्य थे। एसएसपी का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है। हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं पर भी गहराई से जांच कर रही है।
फिलहाल छपरा में इस दोहरी हत्या के बाद भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Read Also: इंस्टाग्राम पर ‘द पिंक अलमारी’ के नाम से ठगी, दिल्ली पुलिस ने असम से साइबर अपराधी को दबोचा