Home » Chhapra Triple Murder Case : सिरफिरे ने कहा, लड़की नहीं करती थी बात, इसलिए पिता व बेटियों को मार डाला

Chhapra Triple Murder Case : सिरफिरे ने कहा, लड़की नहीं करती थी बात, इसलिए पिता व बेटियों को मार डाला

by Rakesh Pandey
Chhapra Triple Murder Case
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : Chhapra Triple Murder Case : छपरा के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव में पिता और दो बेटियों की धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तिहरे हत्याकांड की यह घटना 16 जुलाई की रात को हुई थी। उधर गिरफ्तार किए गए सिरफिरे युवक ने पुलिस को बताया है कि लड़की उससे बात नहीं करती थी। इस गुस्से में आकर उसने तीनों लोगों को मार डाला।

Chhapra Triple Murder Case : लड़की की मां ने भागकर बचाई थी जान

तिहरे हत्याकांड की यह घटना 16 जुलाई को हुई थी। लड़की के घर के सभी लोग छत पर सो रहे थे। इसी समय आरोपियों ने आकर मौत के घाट सुला दिया। आवाज सुनकर साथ में सो रहीं बच्चियों की मां (शोभा देवी) ने किसी तरह जान बचाकर भागने की कोशिश की। इस क्रम में उसपर भी हमलावरों ने हमला कर दिया। हालांकि वह भागने में कामयाब रही। महिला का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।

Chhapra Triple Murder Case :  इनकी हुई हत्या

इस तिहरे हत्याकांड में मृतकों की पहचान तारकेश्वर सिंह (50 वर्ष), बड़ी बेटी चांदनी (17 वर्ष) और छोटी बेटी आभा कुमारी (15 वर्ष) के रूप में की गई है। उधर, इस हमले में बच निकली बच्चियों की मां ने बताया कि मैं छत से शोर मचाते हुए भागने लगी। तभी नीचे खड़े अन्य साथियों ने मुझे पकड़कर मारने की कोशिश की, लेकिन मैने भागकर जान बचाई। मेरे शोर मचाने व कई लोगों के दरवाजा पर मदद मांगने के बाद भी कोई मदद के लिए नहीं आया।

Chhapra Triple Murder Case :  मां ने लगाया रेप का आरोप, प्रेम प्रसंग से इंकार

मृतक बच्चियों की मां ने आरोपी रोशन पर बच्ची के साथ रेप का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि आरोपी रोशन उसकी बड़ी बेटी के पीछे पड़ा था। रोशन ने यह भी कहा था कि ‘अगर मेरी नहीं हुई तो किसी और की भी होने नहीं दूंगा’। मेरी बेटी छत पर सो रही थी उसी समय रोशन ने आकर उसके साथ रेप करने की कोशिश की। विरोध करने पर व बेटी के शोर मचाने पर हम लोगों को पीटा, फिर हथियार निकाल कर वार कर दिया। मां ने कहा कि बेटी का आरोपी के संग कोई प्रेम संबंध नहीं था।

Chhapra Triple Murder Case :  परिवार के साथ पूर्व में भी घट चुकी है ऐसी घटना

गांव के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी मारी गई दो बच्चियों में छोटी से साथ 6 साल पहले भी रेप की घटना हो चुकी है। बच्ची उस समय मात्र 7 साल की थी। आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद गेहूं के खेत में बच्ची को फेंक दिया था। इस मामले का आरोपी अब भी जेल में सजा काट रहा है।

Chhapra Triple Murder Case :  कौन था रोशन

मृतक तारकेश्वर की तीन बेटियां थी। तारकेश्वर की बड़ी बेटी अपनी ससुराल को छोड़कर मायके आ गई थी और यही गांव के एक लड़के से शादी कर रह रही थी। बड़ी बहन से मिलने दोनों बहनें आती जाती रहती थी। रोशन भी बड़ी बहन के घर आता थी वहीं उनकी रोशन से जान पहचान हुई।

Chhapra Triple Murder Case :  पुलिस के सामने दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया अपराध

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने अपना अपराध मान भी लिया है। आरोपी रोशन व अंकित ने हाथ पर किसी धारदार हथियार से बने जख्म मिले हैं और खून लगा कपड़ा भी मिला हैं। पुलिस में दिये गये बयान में रोशन ने बताया चांदनी के साथ प्रेम संबंध था लेकिन वह कुछ दिनों से बात नहीं कर रही थी। इसी नाराजगी में घटना का अंजाम दे दिया।

Read Also-Neet Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में रिम्स की एक छात्रा सीबीआई की हिरासत में

Related Articles