बीजापुरः छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े अभियान के तहत सुरक्षा बलों को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 45 लाख रुपए का इनामी कुख्यात नक्सली भास्कर राव उर्फ मैलारापु अडेलु उर्फ मंडुगुला भास्कर राव मारा गया।
बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने जानकारी दी कि मुठभेड़ स्थल से भास्कर राव का शव, एके-47 राइफल, विस्फोटक और कई अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। इलाके में अब भी सघन सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि वहां छिपे अन्य नक्सलियों का भी पता लगाया जा सके।
तेलंगाना के आदिलाबाद से था ताल्लुक, कई राज्यों में सक्रिय
भास्कर राव तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के उरुमदला गांव का रहने वाला था। उस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 25 लाख और तेलंगाना सरकार ने 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। वह सीपीआई (माओवादी) की तेलंगाना राज्य समिति के मंचेरियल-कोमारंभीम डिवीजन का सचिव और स्पेशल जोनल कमेटी (SZC) का सक्रिय सदस्य था।
टॉप नक्सली सुधाकर की मौत के अगले ही दिन मिली बड़ी सफलता
गौरतलब है कि भास्कर राव की मौत से ठीक एक दिन पहले उसी जंगल में 1 करोड़ का इनामी नक्सली सुधाकर उर्फ गौतम, जो कि सीपीआई (माओवादी) की केंद्रीय समिति का सदस्य था, मृत पाया गया था। सुधाकर के पास से भी एक एके-47 राइफल बरामद हुई थी। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है और यह अभियान निर्णायक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है।