Home » छत्तीसगढ़ी समाज का नवरात्रि ज्वारा पूजा आरंभ

छत्तीसगढ़ी समाज का नवरात्रि ज्वारा पूजा आरंभ

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Chhattisgarhi society: चैत्र नवरात्र पर छत्तीसगढ़ी समाज का ज्वारा पूजा आरंभ हो गया। श्रीश्री शीतला माता मंदिर टुईलाडूंगरी में मंगलवार को नवरात्रि ज्वारा पूजा के प्रथम दिन संध्या बेला में मां शीतला के समक्ष स्थापित 21 ज्योति कलश प्रज्वलित की गई, आजादी के पूर्व 1910 में छत्तीसगढ़ी समाज के पूर्वजों द्वारा स्थापित इस ऐतिहासिक मंदिर में बहुत ही धूमधाम के साथ नवरात्रि ज्वारा पूजा का आयोजन किया जाता है, ज्योत प्रज्वलित करने के लिए राजू गिरी, राज्य गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष, समाजसेवी सूरज भदानी और भाजपा नेता सह मंदिर समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया।

अपने संबोधन में राजू गिरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ी समाज वर्षों से इस पूजा का आयोजन करता आ रहा है और बहुत ही विधि विधान के साथ पूजन पद्धति संपन्न होती है। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरूप की पूजा करने से घरों में सुख शांति और समृद्धि का वास होता है।

मंदिर के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने मंदिर के इतिहास से लोगों को अवगत करवाया और समाज की धरोहर को बचाए रखने का वर्तमान युवा पीढ़ी से अहवाह्न किया, कार्यक्रम को समाजसेवी सूरज भदानी ने भी संबोधित किया और भविष्य में मंदिर को हरसंभव सहयोग करने की भी बात कही।

कार्यक्रम का संचालन संयोजक परमानंद कौशल और धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री गिरधारी लाल ने किया। इस दौरान ऐश राम साहू, मोतीलाल साहू, खलेश्वर साहू, रामेश्वर साहू, गंगाराम साहू, नरेश निषाद, दयालु राम निषाद, चंद्रिका निषाद, महावीर प्रसाद, त्रिवेणी कुमार, बिरेंद्र साहू, जमुना निषाद, इंद्रा साहू, मंजू ठाकुर, नूतन साहू, पार्वती देवी, फूलो देवी, दीपक साहू, महावीर निर्मलकर, मनमोहन लाल, मंजू साहू, द्रौपदी साहू आदि उपस्थित थे।

READ ALSO : इन नौ औषधियों में होता है दुर्गा के नौ रूपों का वास

Related Articles