सेंट्रल डेस्क, नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक पर जानलेवा हमला होने से राज्य की राजनीति गरमा गई है। विपक्षी दल भाजपा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर लगातार हमलावर है। भाजपा ने कहा कि जिस प्रदेश में सता पक्ष के जन प्रतिनिधि सुरक्षित नहीं हैं तो, आम आदमी की सुरक्षा के बारे में क्या कहा जाए।
सार्वजनिक कार्यक्रम में विधायक पर हुआ हमला
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि रविवार की रात कांग्रेस विधायक छन्नी चंदू साहू डोंगर गांव पुलिस थाने के अंतर्गत जोधरा गांव में एक सार्वजनिक समारोह में शामिल होने गई थी। वहां नशे में धुत्त एक शख्स ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में विधायक घायल हो गई। नजदीकी प्राथमिक अस्पताल में उनका इलाज कराया गया। बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पीटा
वहीं दूसरी ओर आरोपी को वहां मौजूद भीड़ ने पकड़कर पीट दिया। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने कहा कि वो रविवार को छत्तीसगढ़ के डोंगर गांव पुलिस थाने के अंतर्गत जोधरा गांव में एक सार्वजनिक समारोह में शामिल होने गई थी। वहां मंच पर बैठकर लोगों से बात कर रही थी। तभी एक शख्स ने पीछे से आकर चाकू से उनपर हमला कर दिया। उन्हें कलाई पर चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छूरिया ले जाया गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
हमलावर ने पी रखी थी शराब
बताया जा रहा है कि विधायक भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। बताया जा रहा है आरोपी शख्स का नाम खिलेश्वर् है। हमले के समय उसने शराब पी रखी थी। आरोपी की आयु 22 वर्ष है। महिला विधायक पर हुए हमले के बाद विपक्षी भाजपा वहां के मुख्यमंत्री भूपेश बखेल पर लगातार निशाना साध रही है। भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सतारूढ पार्टी की विधायक सुरक्षित नहीं है तो फिर आम आदमी क्या होगा ।
2018 में बनी थी विधायक
चाकू के हमले में बाल-बाल बची विधायक छन्नी चंदू साहू 2018 में खुज्जी सीट पर कांग्रेस विधायक के रूप में चुनाव जीती थी। 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की खुज्जी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में छन्नी चंदू साहू ने बीजेपी के उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार साहू को हराया था। इस चुनाव में छन्नी चंदू साहू को
71733 वोट मिले थे। वही वीरेंद्र कुमार साहू को 44236 वोट मिले थे।
विधायक के सुरक्षा में चूक पर उठ रहे सवाल
विधायक छन्नी चंदू साहू पर हुए हमले के बाद लोग सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लोग कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं।
READ ALSO : सरकारी अफसर की ख्वाहिश में BPSC की तैयारी करने पहुंची थी पटना, हॉस्टल में लटका मिला शव