Home » LAND SCAM : रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, विष्णु अग्रवाल, पीपी सहित दस आरोपियों के खिलाफ PC दाखिल

LAND SCAM : रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, विष्णु अग्रवाल, पीपी सहित दस आरोपियों के खिलाफ PC दाखिल

by Rakesh Pandey
छवि रंजन विष्णु अग्रवाल पीपी सहित दस के खिलाफ PC दाखिल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : रांची में लैंड स्कैम मामले में ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, व्यवसायी विष्णु अग्रवाल, प्रेमप्रकाश (पीपी) सहित दस आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को आरोप पत्र (पीसी) दाखिल किया गया। आरोपियों में राजेश राय, भरत प्रसाद, इम्तियाज अहमद, अफसर अली, मोहम्मद सद्दाम, लखन सिंह, प्रवीण भार्गव भी हैं।

31 जुलाई को ईडी ने छवि रंजन को किया था गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि ईडी ने विष्णु अग्रवाल को पूछताछ के बाद बीते 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था जबकि पूर्व डीसी छवि रंजन को चार मई और अन्य लोगों को बीते 14 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। ईडी की जांच में पता चला था कि राजेश राय एवं भारत प्रसाद ने गलत तरीके से चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन पर कब्जा किया था। उक्त जमीन का खाता नंबर 37, प्लॉट नंबर 28 है।

विष्णु अग्रवाल पर एक एकड़ की जमीन अवैध तरीके से खरीदने का आरोप

विष्णु अग्रवाल पर चेशायर होम रोड की एक एकड़ की जमीन गलत ढंग से खरीदने का आरोप है। ईडी ने जांच में पाया कि कोलकाता रजिस्ट्री कार्यालय में रखे मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ कर रैयत का नाम बदला गया था। इसके बाद विष्णु अग्रवाल ने यह जमीन खरीदी थी। गंगाधर राय को इस जमीन का फर्जी मालिक बनाया गया था।

बाद में गंगाधर राय के पोते राजेश राय से यह जमीन खरीद-बिक्री की गई थी। ईडी ने राजेश राय और उससे पावर ऑफ अटॉर्नी लेने वाले भरत प्रसाद से पूछताछ की थी। राजेश राय ने ही पुनीत भार्गव को चेशायर होम रोड की जमीन बेची थी। प्रेम प्रकाश के करीबी पुनीत भार्गव ने इस जमीन में करोड़ों रुपये का निवेश किया है।

READ ALSO : सेन्हा में मामूली विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या

Related Articles