Home » Chief Election Commissioner Jharkhand visit : मुख्य चुनाव आयुक्त 11 अप्रैल को करेंगे झारखंड दौरा, अधिकारियों के साथ बैठक

Chief Election Commissioner Jharkhand visit : मुख्य चुनाव आयुक्त 11 अप्रैल को करेंगे झारखंड दौरा, अधिकारियों के साथ बैठक

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 11 अप्रैल को झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह राज्य के अधिकारियों के साथ अहम बैठकें करेंगे। झारखंड में चुनाव प्रक्रिया और मतदान कार्यों का निरीक्षण करने के लिए उनकी यह यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

पहली बैठक में होंगे राज्य के आला अधिकारी

मुख्य चुनाव आयुक्त के झारखंड दौरे के पहले दिन, 11 अप्रैल को, भारत निर्वाचन आयोग की टीम राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। इस बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह सचिव वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। इस बैठक का उद्देश्य पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान वॉलंटियर्स के माध्यम से किए गए कार्यों और उनके अनुभव को साझा करना होगा।

12 अप्रैल को रजरप्पा में वॉलंटियर्स से संवाद

बैठक में रजरप्पा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान, चुनाव आयोग के अधिकारी स्थानीय वॉलंटियर्स से बातचीत करेंगे। इसके अलावा, उन वॉलंटियर्स के अनुभवों को भी जानने का प्रयास किया जाएगा, जिन्होंने चुनाव कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार इस दौरान चुनाव प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा

चुनाव आयोग बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के कार्यों की सराहना भी करेगा। चुनाव के दौरान बीएलओ की भूमिका अहम होती है, और 12 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उनके योगदान को सराहा जाएगा।

13 अप्रैल को बुंडू दशम फॉल के पास कार्यक्रम

मुख्य चुनाव आयुक्त 13 अप्रैल को रांची के बुंडू दशम फॉल के निकट एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में विकट परिस्थितियों में चुनाव कार्यों को सही तरीके से संपन्न कराने वाले बीएलओ से बातचीत की जाएगी। इसके साथ ही, उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया जाएगा।

तीन दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली लौटेंगे चुनाव आयोग के अधिकारी

मुख्य चुनाव आयुक्त और उनकी टीम 13 अप्रैल की शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे, इस प्रकार तीन दिवसीय दौरे का समापन होगा।

Related Articles