Home » मतदान से पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी अहम जानकारी, जानें पूरी अपडेट

मतदान से पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी अहम जानकारी, जानें पूरी अपडेट

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची 19 नवंबर : मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि साक्ष्य प्रस्तुत करने पर निर्वाचन आयोग तत्काल मामले का संज्ञान लेकर नियमानुसार कार्रवाई करेगा।

मतदान की तैयारियों पर जानकारी

रवि कुमार ने बताया कि दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14,218 बूथों पर होगा। इनमें से 31 बूथों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं। उन्होंने मतदाताओं से परिवार और मित्रों के साथ उत्सव के माहौल में मतदान करने की अपील की।

खास बूथ और व्यवस्थाएं

  • 48 बूथों को यूनिक बूथ के रूप में तैयार किया गया है।
  • महिलाओं द्वारा संचालित 239 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
  • 22 मतदान केंद्र दिव्यांगजनों द्वारा और 26 बूथ युवाओं के हाथों में संचालित होंगे।

सख्त कार्रवाई और जब्ती

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक 90 केस दर्ज किए गए हैं। साथ ही, आचार संहिता लागू होने के बाद से 200 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध नकदी और सामग्री जब्त की जा चुकी है।

मीडिया से अपील

रवि कुमार ने पत्रकारों से अपील की कि उनके पास आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित कोई साक्ष्य हो, तो वे निर्वाचन आयोग के साथ साझा करें। आयोग तुरंत जांच कर कार्रवाई करेगा।

Read Also : रांची: कुख्यात अपराधी सोनू इमरोज हत्याकांड का आरोपी पांच साल बाद गिरफ्तार

Related Articles