रांची: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण और अनुभव साझा करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन 19 और 20 मई को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट में किया जा रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में झारखंड से बीएलओ, वालेंटियर और बूथ अवेयरनेस ग्रुप के कुल 312 सदस्य भाग लेंगे और लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान अपने कार्यों और अनुभवों को साझा करेंगे।
सीईओ ने किया संवाद
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने शनिवार को एक ऑनलाइन बैठक के माध्यम से राज्य के सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि झारखंड के मतदान से जुड़े स्टेकहोल्डर्स को यह अवसर प्राप्त हुआ है कि वे देशभर के प्रतिनिधियों के समक्ष अपनी भूमिका और योगदान को प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक जिला अपने क्षेत्र से बीएलओ, वालेंटियर एवं बीएजी के सदस्यों का चयन कर सोमवार तक नामों की सूची उपलब्ध कराए ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।
झारखंड दौरे पर आए थे मुख्य चुनाव आयुक्त
सीईओ रवि कुमार ने बताया कि हाल ही में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने झारखंड दौरे के दौरान रामगढ़ के वालेंटियर और रांची दशम फॉल के बीएलओ से मुलाकात की थी। उनके कार्यों और अनुभवों ने चुनाव आयुक्त को अत्यंत प्रभावित किया। उसी प्रेरणा से यह निर्णय लिया गया कि झारखंड के चयनित प्रतिनिधि राष्ट्रीय मंच पर अपने कार्यों को साझा करें। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी कहा कि यह अवसर झारखंड के निर्वाचन कार्य में लगे लोगों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने सभी उप निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतिनिधियों की यात्रा, ठहराव एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित किया जाए ताकि कार्यक्रम में कोई व्यवधान न हो।
ऑनलाइन जुड़े अधिकारी
इस महत्वपूर्ण बैठक में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह उप सचिव देव दास दत्ता समेत सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित थे। यह कार्यक्रम न केवल अनुभव साझा करने का मंच होगा, बल्कि यह देशभर में झारखंड के निर्वाचन कार्यों की पहचान बढ़ाने का भी अवसर बनेगा।