रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन बुधवार को एचबी रोड स्थित ऑर्किड अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी से मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मौके पर मुख्यमंत्री ने ऑर्किड अस्पताल के चिकित्सकों से वहां इलाजरत राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी के चिकित्सा तथा स्वास्थ्य सुधार से संबंधित जानकारी ली।
बता दें कि राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी एवं उनके परिजन महाकुंभ स्नान कर वापस रांची लौट रहे थे। बुधवार के अहले सुबह लातेहार जिला स्थित होटवाग गांव के समीप पहुंचते ही उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में डॉ महुआ माजी एवं उनके परिजन घायल हो गए थे।
इससे पहले घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि राज्यसभा सांसद और झामुमो की वरिष्ठ नेता महुआ माझी और उनके परिवारजनों की सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली है। मरांग बुरु से महुआ जी और उनके परिवारजनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी भी पहुंचे अस्पताल, दिया निर्देश
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी भी रांची के आर्किड अस्पताल पहुंचे। उन्होंने झामुमो नेत्री एवं राज्यसभा सांसद महुआ माजी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उनके इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए इसे सुनिश्चित करने के लिए पूरी मेडिकल टीम को सक्रिय रहने का निर्देश दिया है। इस बीच केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ भी अस्पताल पहुंचे और मंत्री इरफान अंसारी के साथ लंबी चर्चा की। वहीं विधायक सीपी सिंह भी अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना।