NEW DELHI: दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें बेटी की चाह में एक महिला ने अपने पुरुष साथी के साथ मिलकर 4 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया। दिल्ली पुलिस ने इस गंभीर मामले को महज 24 घंटे में सुलझा लिया और बच्ची को सकुशल तुगलकाबाद से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
घटना 29 जून की शाम 7 बजे सामने आई, जब संगम विहार की चर्च कॉलोनी से बच्ची के लापता होने की सूचना पुलिस को मिली। बच्ची शाम 6 बजे अकेले बाजार गई थी, लेकिन लौटकर नहीं आई। एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया और सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान एक फुटेज में शनि बाजार रोड पर एक महिला और पुरुष को बच्ची के साथ टीएसआर ऑटो में जाते देखा गया। ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की और आरोपी पुरुष की पहचान रमाशंकर के रूप में की। पूछताछ में रमाशंकर ने बताया कि उसकी साथी नसरीन बच्ची को तुगलकाबाद स्थित घर ले गई है।
पुलिस ने मारा छापा
पुलिस ने 30 जून की सुबह तुगलकाबाद में छापा मारकर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में 40 वर्षीय नसरीन ने बताया कि उसके दो बेटे हैं और बेटी नहीं, इसलिए उसने बच्ची को अपनी बेटी बनाने के उद्देश्य से अगवा किया। दोनों आरोपियों पर नाबालिग को बिना अनुमति अपने साथ ले जाने और अपहरण के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में मानव तस्करी (ह्यूमन ट्रैफिकिंग) के एंगल से भी जांच कर रही है। बच्ची की मेडिकल जांच के बाद उसे सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया है।
READ ALSO: DELHI CRIME: शालीमार बाग में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार