Home » RANCHI NEWS: रांची में चौकीदार नियुक्ति परीक्षा को लेकर प्रशासन सख्त, केंद्र पर इन चीजों के ले जाने पर रोक

RANCHI NEWS: रांची में चौकीदार नियुक्ति परीक्षा को लेकर प्रशासन सख्त, केंद्र पर इन चीजों के ले जाने पर रोक

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: चौकीदार नियुक्ति परीक्षा को लेकर रांची जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी केंद्र अधीक्षकों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा के सुचारू और कदाचारमुक्त संचालन के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। यह परीक्षा 27 अप्रैल को सुबह 09:30 बजे से 11:00 बजे तक रांची जिले के कुल 15 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक (नगर) राजकुमार मेहता समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस इलाके में निषेधाज्ञा लागू 

प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी है और परीक्षा के दौरान केंद्रों में मोबाइल, स्मार्ट वॉच, इयरपॉड सहित किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की पूरी तरह तलाशी ली जाएगी। परीक्षार्थियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से कम-से-कम 30 मिनट पूर्व केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है। 

काले बॉल पेन से भरे उत्तर

परीक्षा OMR आधारित होगी और उत्तर केवल काले बॉल पेन से ही भरने होंगे। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे, जिनमें से एक को गहरे काले रंग से चिन्हित करना होगा। उत्तर पत्रक दो प्रतियों में होगी, जिसमें एक प्रति परीक्षार्थी को दी जाएगी। प्रश्नपत्र और उत्तर पत्रक में कोई त्रुटि पाए जाने पर परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से पहले संबंधित वीक्षक को सूचित कर उसे बदलवाना अनिवार्य होगा। गलत प्रविष्टि या दो विकल्प भरने पर उत्तर अमान्य माना जाएगा। हालांकि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

केंद्रों पर अधिकारी रहेंगे तैनात

परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए जोनल, फ्लाइंग स्क्वायड, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और फ्रिस्किंग अधिकारी की तैनाती की गई है। परीक्षा जिन 15 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी उनमें अनिता गर्ल्स हाई स्कूल कांके रांची, कार्मेल गर्ल्स हाई स्कूल सामलोंग नामकुम, गोस्सनर हाई स्कूल मेन रोड जीईएल चर्च कम्पलेक्स के पीछे रांची, गर्वमेंट+2 हाई स्कूल कांके सिमरटोली नियर सीआईपी कांके रांची, गर्वमेंट गर्ल्स +2 हाई स्कूल बरियातु, रांची, मारवाड़ी +2 हाई स्कूल रांची, मारवाड़ी +2 हाई स्कूल रांची, संत अलोइस इंटरमिडिएट कॉलेज डा कामिल बुल्के पथ पुरुलिया रोड रांची, संत अलोइस हाई स्कूल डा कामिल बुल्के पथ पुरुलिया रोड रांची, संत अन्ना गर्ल्स हाईस्कूल डा कामिल बुल्के पथ पुरुलिया रोड रांची, संत अन्ना इंटरमिडिएट कॉलेज डा कामिल बुल्के पथ रांची, संत जॉन हाई स्कूल कर्बला टैंक रोड रांची, संत जोसेफ हाई सकूल कांके रांची, उर्सुलाईन कान्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल डा कामिल बुल्के पथ रांची, उर्सुलाईन इंटर कॉलेज पुरुलिया रोड, डा कामिल बुल्के पथ, रांची शामिल है।

Related Articles