Home » Jharkhand JSSC-CGL Paper Leak Case : सीजीएल पेपर लीक मामले में CID ने जारी किए मोबाइल नंबर व ई-मेल एड्रेस

Jharkhand JSSC-CGL Paper Leak Case : सीजीएल पेपर लीक मामले में CID ने जारी किए मोबाइल नंबर व ई-मेल एड्रेस

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक मामले में झारखंड सीआईडी ने मामले की जांच में सहयोग करने के लिए परीक्षार्थियों और आम नागरिकों से जानकारी मांगी है। इस संबंध में सीआईडी ने एक विशेष मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जारी की हैं, जिनके माध्यम से लोग मामले से जुड़ी जानकारी और साक्ष्य दे सकते हैं।

सीआईडी ने जारी किये मोबाइल नंबर व ई-मेल

सीआईडी ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा 2023 में कथित गड़बड़ी या अनियमितता से संबंधित कोई साक्ष्य (जैसे कि दस्तावेज़, ऑडियो-वीडियो) हो, तो वे मोबाइल नंबर 9934309058 पर संपर्क करें या ईमेल आईडी (sp-cid@jhpolice.gov.in) पर जानकारी भेज सकते हैं। इसके अलावा, यदि कोई व्यक्ति सीधे कार्यालय में जाकर जानकारी देना चाहता है, तो वह किसी भी कार्य दिवस पर अनुसंधानकर्ता से मिलकर अपनी जानकारी साझा कर सकता है। सीआईडी ने यह भी स्पष्ट किया है कि शिकायतकर्ताओं की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।

हाईकोर्ट के निर्देश पर एफआईआर दर्ज

झारखंड हाई कोर्ट में जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक मामले को लेकर जनहित याचिका दायर की गई थी। चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिया कि इस मामले में तत्काल प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की जाए। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया था कि सीजीएल परीक्षा-2023 के परिणाम को अगले आदेश तक घोषित न किया जाए।

एसआईटी का गठन

पेपर लीक मामले की जांच के लिए झारखंड पुलिस ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। इस टीम का नेतृत्व सीआईडी की डीआईजी संध्या रानी मेहता करेंगी। एसआईटी में सीआईडी एसपी निधि द्विवेदी, रांची ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, रांची के मुख्यालय-1 डीएसपी अमर कुमार पांडेय और सीआईडी में प्रतिनियुक्त डीएसपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता को भी शामिल किया गया है। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इस टीम का गठन किया है ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके।

जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक मामले में सीआईडी ने सभी से सहयोग की अपील की है और इस मामले की जांच में शामिल होने के लिए संबंधित मोबाइल नंबर और ईमेल जारी किए हैं। मामले में उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद जांच तेज कर दी गई है।

Read Also- Tatanagar new train timings : टाटानगर से चलने वाली 24 ट्रेनों के समय 1 जनवरी से बदलेगा, जानें नया टाइम टेबल

Related Articles