Home » Hanuman jayanti procession : हनुमान जयंती जुलूस के दौरान झड़प, कई घायल, बीरगंज में कर्फ्यू लागू

Hanuman jayanti procession : हनुमान जयंती जुलूस के दौरान झड़प, कई घायल, बीरगंज में कर्फ्यू लागू

by Rakesh Pandey
nepal- voilence- update-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेट्रल डेस्क : नेपाल के परसा जिला स्थित भारत-नेपाल सीमा के समीप बीरगंज नगरपालिका में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले जा रहे जुलूस के दौरान हिंसक झड़प हो गई। इस घटना के बाद प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लागू कर दिया है। झड़प के दौरान कई पुलिसकर्मी और आम नागरिक घायल हो गए हैं।

धार्मिक सभा पर पथराव के बाद भड़की हिंसा

स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जुलूस के दौरान घंटाघर इलाके से शुरू हुए कार्यक्रम में उस समय हिंसा भड़क गई, जब धार्मिक सभा पर अज्ञात लोगों द्वारा पथराव किया गया। इसके बाद दो समूहों के बीच टकराव हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया। पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे।

कर्फ्यू के आदेश में बीरगंज के चार वार्ड शामिल

जिला प्रशासन कार्यालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, तनाव की स्थिति को देखते हुए बीरगंज महानगरपालिका के वार्ड संख्या 14, 15, 16 और 25 में शनिवार शाम 6.30 बजे से रविवार दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू लागू किया गया है।

कर्फ्यू के दौरान

आम लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध,

सार्वजनिक सभाएं,

विरोध प्रदर्शन,

और किसी भी प्रकार के समूहगत आयोजन पर रोक लगा दी गई है।

पुलिस बल तैनात, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

बढ़ते तनाव के मद्देनजर बीरगंज में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। प्रशासन ने कहा है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और कर्फ्यू के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भारत-नेपाल सीमा पर भी सतर्कता बढ़ाई गई

बीरगंज की भौगोलिक स्थिति भारत के रक्सौल से सटी हुई है, ऐसे में सीमा क्षेत्र पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। सीमा सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व सीमा पार से माहौल बिगाड़ने की कोशिश न कर सके।

Read Also- Saharasa Crime News : सहरसा में हैवानियत की हद : भूंजा बेचने वाले दुकानदार का सिर काट ले गए अपराधी, चार थानों की पुलिस जांच में जुटी

Related Articles