उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से सामने आया एक भयावह मामला पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख देने वाला है। यहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने 23 लोगों पर 7 दिनों तक गैंगरेप करने का गंभीर आरोप लगाया है। यह घटना 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच की बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता स्पोर्ट्स कोर्स में दाखिले की तैयारी कर रही थी और इसके लिए वह नियमित रूप से वाराणसी के यूपी कॉलेज में दौड़ने की प्रैक्टिस किया करती थी।
कैसे शुरू हुआ मामला
पीड़िता के बयान के अनुसार, 29 मार्च को उसकी एक दोस्त उसे पिशाचमोचन इलाके में स्थित एक हुक्का बार में ले गई। वहां पहले से कुछ युवक मौजूद थे, जिनमें से कुछ इंस्टाग्राम के जरिए जान-पहचान वाले थे और कुछ उसके पूर्व सहपाठी थे।
वहां उसे एक ठंडे पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया। इसके बाद उसे वाराणसी के सिगरा क्षेत्र के अलग-अलग होटलों में ले जाया गया, जहां उसके साथ बार-बार सामूहिक बलात्कार किया गया।
गुमशुदगी से लेकर शिकायत तक
परिजनों ने 4 अप्रैल को थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद उसी दिन पुलिस ने लड़की को तलाश लिया। डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा के अनुसार, उस समय लड़की या उसके परिवार द्वारा किसी भी प्रकार की यौन शोषण की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। हालांकि, 6 अप्रैल को ललपुर थाना क्षेत्र में लड़की और उसके परिवार की ओर से गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत में कहा गया कि यह अपराध 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच हुआ।
FIR और जांच की स्थिति
लड़की की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 23 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिनमें से 11 की पहचान अभी नहीं हो सकी है। 6 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस हुक्का बार के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। घटना स्थल के CCTV फुटेज की जांच भी की जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान और घटनाक्रम की पुष्टि हो सके।