Home » झारखंड विधानसभा में चंपाई सोरेन ने हासिल किया विश्वास मत

झारखंड विधानसभा में चंपाई सोरेन ने हासिल किया विश्वास मत

by The Photon News Desk
CM Champai Soren:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/CM Champai Soren: झारखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपाई सोरेन(CM Champai Soren) के नेतृत्व में बनी नई सरकार के भविष्य को लेकर पिछले 48 घंटे से लग रहे कयास पर सोमवार को विराम लग गया. झारखंड की चंपाई सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत प्राप्त कर लिया है. सरकार को 47 वोट हासिल हुए जबकि विरोध में 29 वोट डाले गए.

विधानसभा में आयोजित विशेष सत्र के दौरान झारखंड के CM Champai Soren ने सोमवार को बहुमत हासिल कर लिया. सीएम चंपाई सोरेन की ओर से विश्वास मत का प्रस्ताव सदन में पेश किया गया. 82 सदस्यीय विधानसभा में गांडेय विधानसभा सीट जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के त्यागपत्र के कारण खाली है.

Champai Soren

जमशेदपुर के घाटशिला से झामुमो विधायक रामदास सोरेन और भाजपा के इंद्रजीत महतो विधानसभा नहीं पहुंचे. घाटशिला के झामुमो विधायक रामदास सोरेन किडनी की समस्या के कारण दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो लंबे समय से हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाजरत हैं. विश्वास मत प्रस्ताव के पक्ष में 47 वोट प्राप्त हुए, जबकि विरोध में 29 मत पड़े.

CM Champai Soren ने क्या कहा

विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश करते हुए CM Champai Soren ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर हेमंत सोरेन को फंसाया गया है. ईडी ने हेमंत सोरेन को उस मामले में गिरफ्तार किया है, जिसका कोई खाता-बही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ईडी ने भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही की सात करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

Champai Soren

Champai Soren

अमर बाउरी ने सरकार पर किया हमला

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि सरकार का पहला कदम बता रहा है क्या होगा. मजबूरी वश सरकारी चली और 4 साल में सरकार चली गई. राष्ट्रपति शासन नहीं लगा. भ्रष्टाचार की वजह से सरकार गई है. उन्होंने हेमंत सोरेन पर पलटवार करते हुए कहा कि आपकी सरकार है, पर आपके ऊपर विश्वास नहीं.

उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार नहीं होती तो हेमंत सोरेन की सरकार इतने समय तक नहीं रहती. नेता प्रतिपक्ष ने चंपाई सोरेन को कहा कि वे सावधान रहें. भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश और झारखंड विरोधी है. कांग्रेस के साथ जो भी गया, वह जेल गया. कांग्रेस ने ही शिबू सोरेन और पूर्व सीएम मुध कोड़ा को जेल भिजवाया था. अब हेमंत सोरेन जेल गये, इसलिए चंपाई सोरेन सावधान रहें.

आरोप सच हुए तो राजनीति छोड़ देंगे : हेमंत सोरेन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित करने की चुनौती देते हुए कहा कि अगर आरोप साबित हो गए, तो वह राजनीति छोड़ देंगे.

ED

विधानसभा में झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन द्वारा पेश किए विश्वास प्रस्ताव में भाग लेते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष ने यह आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा साजिश रचे जाने के बाद राजभवन ने उनकी गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभायी है. हेमंत सोरेन ने कहा, “मैं भाजपा को मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित करने की चुनौती देता हूं. अगर आरोप साबित हुए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.”

READ ALSO : कभी गरीब के घर भी आइए… और सुरक्षा घेरा तोड़ मजदूर के घर पहुंच गये राहुल

Related Articles