Home » APPOINTMENT LETTER : 289 कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटने के बाद CM ने बताई योजनाएं, जानें क्या करेगी सरकार

APPOINTMENT LETTER : 289 कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटने के बाद CM ने बताई योजनाएं, जानें क्या करेगी सरकार

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मंगलवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर 289 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह समारोह प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित द्वितीय तल सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव, नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार, मुख्य सचिव अलका तिवारी सहित अन्य उच्च पदाधिकारी भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में झारखंड सरकार लगातार नियुक्तियां कर रही है। उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों से कहा कि वे अपने कार्यों में ईमानदारी, निष्ठा और मेहनत से काम करें, ताकि राज्य के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं और झारखंड को एक अग्रणी राज्य बनाने के लिए सरकार संकल्पित है।

ईमानदारी से सरकारी प्रणाली को करे मजबूत

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने अपने संबोधन में नवनियुक्त कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने कार्य में ईमानदारी और निष्ठा के साथ सरकारी प्रणाली को मजबूत करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की विकास की दृष्टि को साझा करते हुए कहा कि सरकार शहरी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा की दिशा में भी काम कर रही है।

उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि यह नियुक्ति कार्यक्रम झारखंड के विकास में एक नया अध्याय जोड़ने जैसा है। उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों से अपील की कि वे राज्य के विकास और जनकल्याण की दिशा में अपना योगदान दें और हर झारखंडी के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करें।

इन्फ्रास्ट्रकर मजबूत कर रही सरकार

नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि शहरीकरण तेजी से बढ़ रहा है और सरकार शहरों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों से अपेक्षा की कि वे अपने कार्यों में उच्चतम मानकों के अनुसार सेवा दें और शहरों के विकास में योगदान करें। मुख्य सचिव अलका तिवारी ने कहा कि सरकार नगर विकास को लेकर प्रतिबद्ध है और शहरों के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों से आग्रह किया कि वे इस प्रक्रिया का हिस्सा बनें और शहरी क्षेत्रों के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

इन पदों पर हुई नियुक्ति

इस अवसर पर 289 नवनियुक्त कर्मियों को गार्डेन अधीक्षक, भेटनरी ऑफिसर, सेनेटरी एवं फूड इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाइजर, राजस्व निरीक्षक और विधि सहायक के पदों पर नियुक्त किया गया। इसमें गार्डेन अधीक्षक के 9, भेटनरी ऑफिसर के 8, सेनेटरी एवं फूड इंस्पेक्टर के 12, सेनेटरी सुपरवाइजर के 42, राजस्व निरीक्षक के 174 और विधि सहायक के 44 अभ्यर्थी शामिल थे। इसके अलावा, पहले भी नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत कार्यपालक पदाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, विशेष पदाधिकारी, सहायक नगर निवेशक, लेखा पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर और पाइप लाइन इंस्पेक्टर सहित कुल 491 कर्मियों की नियुक्ति की जा चुकी है।

इनकी रही मौजूदगी

अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, निदेशक सुडा अमित कुमार, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र कुमार और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Read Also- Jharkhand cabinet meeting : राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, झारखंड कैबिनेट की बैठक में 12 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी

Related Articles