Home » CM Hemant Soren Visit Chandil : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 10 को आएंगे चांडिल

CM Hemant Soren Visit Chandil : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 10 को आएंगे चांडिल

by Rakesh Pandey
CM Hemant Soren Visit Chandil
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : CM Hemant Soren Visit Chandil :   मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 10 सितंबर को सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल आएंगे। वे चांडिल प्रखंड स्थित काजू मैदान, डोबो में आयोजित ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्ति तथा स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में शामिल होंगे।

कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त, कोल्हान हरिकुमार केसरी व डीआईजी कोल्हान मनोज रतन चौथे ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस मौके पर सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उपविकास आयुक्त (पूर्वी सिंहभूम) मनीष कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी सिंहभूम) आशुतोष शेखर, पुलिस अधीक्षक (सरायकेला-खरसावां) मुकेश कुमार लुणायत समेत अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस मौके पर कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, अस्थायी हेलीपैड, वाहन पार्किंग तथा यातायात परिचालन, कार्यक्रम स्थल तक आवागमन की अलग-अलग व्यवस्था आदि के संबंध में बिंदुवार चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त (कोल्हान) ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से तैयारी पूर्ण कर लें। निरीक्षण के दौरान विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने, सम्मानित जनप्रतिनिधियों व लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजलापूर्ति, चलंत शौचालय, मेडिकल टीम, अग्निशमन दल तथा एंबुलेंस की उपलब्धता, आवश्यक जगहों पर बैरिकेडिंग, आवश्यक साइनेज के साथ-साथ अन्य व्यवस्था को जल्द दुरुस्त करने की बात कही।

इस दौरान उपायुक्त (सरायकेला-खरसावां) ने कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व विधि-व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो, लोगों के आवागमन पर अधिक प्रभाव न पड़े, इसे लेकर हर स्तर पर पदाधिकारियों को समीक्षा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल एवं साफ-सफाई का कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ कर ससमय सभी तैयारी पूर्ण करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Read Also-Mohan Bhagwat in Deoghar :  आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत पहुंचे देवघर, शाम में जाएंगे सत्संग आश्रम

Related Articles