Home » JHARKHAND NEWS: नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड सरकार पेश करेगी ‘विकसित भारत 2047’ का रोडमैप

JHARKHAND NEWS: नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड सरकार पेश करेगी ‘विकसित भारत 2047’ का रोडमैप

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार 24 मई को नई दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की शासी निकाय की बैठक में भाग लेने के लिए रांची से रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य केंद्रीय मंत्री एवं राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

इस बैठक में झारखंड सरकार की ओर से ‘विकसित भारत 2047’ अभियान के तहत नगर विकास विभाग राज्य का विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही पिछली बैठकों में हुई चर्चाओं और उठाए गए कदमों पर आधारित एक्शन टेकेन रिपोर्ट भी पेश की जाएगी।

मुद्रा योजना के तहत ऋण वितरण

राज्य सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में मुद्रा योजना के तहत अब तक 6278 जरूरतमंदों को कुल 55.33 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया है। वहीं, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स को किफायती दरों पर ऋण उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को आर्थिक रूप से सशक्त करने में मदद मिली है।

स्वयं सहायता समूह का गठन

इसके अलावा, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 2014 से 2024 के बीच राज्य में 24,380 स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं और 7748 लोगों को 10 लाख तक के ऋण प्रदान किए गए हैं। नीति आयोग की यह बैठक देश के समावेशी विकास और राज्य-केंद्र समन्वय को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मंच मानी जा रही है। झारखंड सरकार की भागीदारी से राज्य के विकास कार्यों को राष्ट्रीय मंच पर बेहतर पहचान मिलने की उम्मीद है।

Related Articles