Home » CM ममता बनर्जी ने 40,000 रुपए वेतन बढ़ाने का किया ऐलान: पश्चिम बंगाल में विधायकों की चांदी

CM ममता बनर्जी ने 40,000 रुपए वेतन बढ़ाने का किया ऐलान: पश्चिम बंगाल में विधायकों की चांदी

by Rakesh Pandey
INDIA
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री (CM) ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) ने गुरुवार (7 सितंबर) को राज्य के विधायकों के वेतन में 40,000 रुपये प्रति माह की वृद्धि की घोषणा की। CM ममता बनर्जी ने विधानसभा में घोषणा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के विधायकों का वेतन अन्य राज्यों के विधायकों के मुकाबले काफी कम है। इसलिए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा, कि हमने फैसला किया है, पश्चिम बंगाल के विधायकों के वेतन में 40,000 रुपये प्रति माह की वृद्धि की जाएगी।

पश्चिम बंगाल में विधायकों की कितनी होगी सैलरी?

ममता बनर्जी ने राज्य के विधायकों की सैलरी बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने इसका ऐलान विधानसभा में किया। इस बढ़ोतरी के बाद, विधायक अब 10,000 रुपये की मौजूदा राशि के बजाय 50,000 रुपये प्रति माह के मासिक वेतन के हकदार होंगे।

मंत्रियों के वेतन में भी इजाफा

ममता बनर्जी ने कैबिनेट मंत्रियों की सैलरी में भी बढ़ोतरी की है। अब राज्य के मंत्रियों को हर महीने 10,900 रुपये के बजाय 50,900 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा कैबिनेट मंत्रियों को 11,000 रुपये के मुकाबले 51,000 रुपये मिलेंगे।

सबसे ज्यादा वेतन देने वाले राज्य

सबसे ज्यादा वेतन तेलंगाना राज्य के विधायकों को मिलता है। इनके विधायकों को 2.50 लाख रुपए वेतन दिया जाता है। इसके बाद महाराष्ट्र के विधायकों को 2.32 लाख का वेतन दिया जा रहा है। उत्तरप्रदेश और दिल्ली के विधायकों को 2.10 लाख रुपए वेतन दिया जा रहा है। उत्तराखंड के विधायकों को 2.04 लाख रुपये वेतन मिलता है।

READ ALSO : त्योहारों के मौसम के लिए 10 स्टाइल टिप्स : इन्हें अपनाया तो बना देंगे आपको खास

मुख्यमंत्री के वेतन में कोई संशोधन नहीं

सदन में घोषणा करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री के वेतन में कोई संशोधन नहीं किया गया है क्योंकि वह लंबे अरसे से किसी प्रकार का वेतन प्राप्त नहीं कर रही हैं। वेतन वृद्धि की घोषणा कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और विधायकों के लिए की गई है।इन तीनों श्रेणियों में से हर एक के लिए 40,000 रुपये प्रति माह वेतन वृद्धि होगी।

Related Articles