गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को खोराबार में नगर निगम द्वारा बनाए गए महानगर के पहले कल्याण मंडपम का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने नगर निगम के 102.71 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इन कार्यों में 76.40 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और 26.31 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
11 हजार रुपये में मिलेंगी 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि गोरखपुर का कल्याण मंडपम प्रदेश के अन्य जिलों के लिए एक लोकप्रिय मॉडल बनेगा। उन्होंने बताया कि इस मंडपम में गरीब बेटियों के विवाह और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के लिए सिर्फ 11 हजार रुपये में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, सफाई कर्मचारियों और अन्य सामान्य कर्मचारियों की बेटियों के विवाह के लिए भी कल्याण मंडपम बुक किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि विधायक निधि से उन्होंने पांच कल्याण मंडपम के लिए धनराशि प्रदान की है, और गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में कुल सात कल्याण मंडपम बन रहे हैं, जो अगले कुछ महीनों में उपलब्ध हो जाएंगे। इन मंडपमों में 500 लोगों तक के मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन सुविधाजनक ढंग से किया जा सकेगा।
इलेक्ट्रिक पशु शवदाह गृह का हुआ निर्माण
गोरखपुर में स्वच्छता को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम ने मृत पशुओं की समस्या का समाधान करते हुए इलेक्ट्रिक पशु शवदाह गृह का निर्माण किया है, जहां तय समय में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। स्वच्छता को लेकर मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के पिछले 40 वर्षों में गंदगी से होने वाली मौतों की बात की और कहा कि गंदगी के कारण इंसेफलाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों का प्रकोप था। लेकिन अब स्वच्छता के प्रति गोरखपुरवासियों की जागरूकता से इंसेफलाइटिस का खतरा खत्म हो चुका है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन और डबल इंजन सरकार के परिणामों की सराहना की।
खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी परियोजना के तहत बन रहे विभिन्न श्रेणियों के आवास
सीएम ने आगे कहा कि गोरखपुर में खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी परियोजना के तहत विभिन्न श्रेणियों के आवास बनाए जा रहे हैं। इन आवासों की कीमतें भी सस्ती रखी गई हैं। उन्होंने मिनी एमआईजी आवास की लागत 28 लाख रुपये और एलआईजी आवास की कीमत 16 लाख रुपये बताई। यह योजना गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए लाभकारी साबित होगी।
निर्माण कार्यों की प्रगति का लिया जायजा
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी परियोजना के तहत निर्माणाधीन मिनी एमआईजी फ्लैट्स का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। साथ ही, राप्ती नदी में गिरने वाले गंदे नाले को प्राकृतिक विधि से ट्रीट करने की योजना की भी सराहना की। यह पानी अब खेती के लिए उपयोगी होगा और गंदे नाले का पानी राप्ती में नहीं गिरेगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गोरखपुर को विकास के नए प्रतिमान स्थापित करने वाली एक अग्रणी शहर के रूप में देखा और लोगों से अपील की कि वे स्वच्छता को प्राथमिकता दें और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें।
Read Also: Kushinagar Accident: टेंपो की अज्ञात वाहन से टक्कर, 4 की मौत, 5 घायल