Bihar Politics: बिहार की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। नेता एक-दूसरे पर शब्दों के बाण चला रहे है। इस सांप्रदायिक बयानबाजी में पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव कूदे, तो बाद में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल हो गए।
ईंट से ईंट बजा दूंगाः तेजस्वी
तेजस्वी यादव के ईंट से ईंट बजाने वाले बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी खुद ही दंगा कराना चाहते है। मेरी 6 दिन की यात्रा में एक भी दिन दंगा-फसाद नहीं हुआ। दरअसल तेजस्वी यादव ने सिंह के हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर निशाना साधा था। इस यात्रा के संबंध में तेजस्वी ने कहा था कि यदि कोई भी मुसलमानों की ओर आंख उठाकर भी देखेगा, तो उसकी ईंट से ईंट बजा दूंगा।
गिरिराज सिंह का पलटवार
तेजस्वी के इसी बयान पर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि लालू यादव के राज में दंगा होता था, उससे तेजस्वी यादव आनंदित थे। उनकी 6 दिनों की यात्रा में कहीं भी सांप्रदायिक तनाव नहीं फैला। अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी को लगता है कि केवल मुसलमान ही बिहार में नागरिक है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप हिंदुओं को मरवा देंगे। तेजस्वी यादव दंगा कराना चाहते है।
नीतीश का बचाव
राजद नेता ने स्वाभिमान यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा था। इस पर गिरिराज कहते है तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को क्यों आड़े हाथों ले रहे है। भैया का गुस्सा भौजी पर उतारने वाली कहावत इन पर सटीक बैठ रही है। तेजस्वी यादव सांप्रदायिक तनाव फैलाना चाहते है। ये इस तरीके से बात कर रहे है, जैसे बाकि लोग चूड़ी पहनकर बैठें हुए है और ये ईंट से ईंट बजा लेंगे।
लालू भी यात्रा के विपक्ष में
लालू यादव ने भी हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह ऐसी बयानबाजी के आदि है, लेकिन मेरे रहते कोई भी बिहार में दंगा नहीं करा सकता है। इसके जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव आप पुत्र मोह में रोज मजार पर जाइए, हिंदुओं को गाली दीजिए, हिंदुओं को मरवा दीजिए, आप दंगा कराना चाहते है। फुलवारी शरीफ दोहराना चाहते है। लालू यादव बाप औऱ बेटा दोनों बिहार का माहौल खराब करना चाहते है।
रोहिंग्या पर क्या बोले गिरिराज
गिरिराज ने कहा कि लालू औऱ तेजस्वी दोनों रोहिंग्या की आरती उतारते रहे है और मजार पर जाते रहे है। अब बिहार में जंगलराज चला गया और अब बिहार में नीतीश का मंगलराज है।
बिहार सरकार में मंत्री नीरज बबलू ने भी तेजस्वी के बयान पर कहा है कि तेजस्वी मुसलमानों को उकसा कर दंगा कराना चाहते है। चेतावनी भरे अंदाज में बबलू ने कहा कि अगर किसी ने दंगा किया, तो सब के सब जेल जाएंगे।