नई दिल्ली : नोएडा में एक MCS कंसल्टेंसी कंपनी के मालिक और उसके मैनेजर का अपहरण बदमाशों ने कर लिया। इसके बाद उनके परिजनों से फोन पर 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई। अपहरणकर्ताओं में से दो लोग पुलिस की वर्दी में आए थे। पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है। इनमें सिपाही भी शामिल है।
पुलिस ने की चारों आरोपियों की गिरफ्तारी
नोएडा में एक MCS कंसल्टेंसी कंपनी के मालिक का अपहरण कुछ बदमाशों ने कर लिया। उसके साथ ही कंपनी के मैनेजर को भी आरोपियों ने बंधक बना लिया। उनके परिजनों को फोन कर 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। अपहरणकर्ता पुलिस की वर्दी में आए थे और खुद को एसटीएफ बताया था। घटना के संबंध में बड़ौत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए, चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है।
कंपनी के मालिक से पूछा- तुम्हारे पास कितने रुपये हैं
पुलिस ने शनिवार की शाम छपरौली- बावली लिंक रोड पर आरोपियों की गिरफ्तारी की। कंपनी के मालिक और उसके मैनेजर को आरोपियों ने अपना परिचय एसटीएफ के तौर पर दिया। पूछताछ के बहाने पीड़ितों को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। उसमें से एक बदमाश पुलिस की वर्दी पहने हुए था, उसने खुद को ACP बताते हुए, कंपनी के मालिक नूर मोहम्मद से पूछा कि तुम्हारे पास कितने रुपये हैं। बदमाशों द्वारा पीड़ितों के साथ मारपीट कर, जान से मारने की धमकी भी दी गई।
कंपनी के ही कर्मचारियों ने बनाई थी अपहरण की योजना
गिरफ्तार आरोपियों के नाम शिवम, रजत, प्रद्युम और विजय है। इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने नूर मोहम्मद और सावेज को उनके चंगुल से छुड़ाया। विजय और राहुल शर्मा यूपी पुलिस में सिपाही हैं। वहीं शिवम, रजत और प्रद्युम कंसल्टेंसी कंपनी के कर्मचारी हैं। इन्हीं तीनों ने अपहरण की योजना बनाई थी। नूर मोहम्मद के भाई बिलाल ने पुलिस को सुबह करीब 5 बजे फोन कर, यह सूचना दी थी कि उनके भाई का अपहरण कर लिया गया है। फिरौती में 2 करोड़ की रकम की मांग आरोपियों द्वारा की जा रही है।