Home » कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार समिति की गठित, जानें किसे कौन सी जिम्मेदारी?

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार समिति की गठित, जानें किसे कौन सी जिम्मेदारी?

by The Photon News Desk
Congress
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नयी दिल्ली। Congress is to chalk out roadmap on campaign: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी तेज करते हुए एक प्रचार समिति का गठन कर दिया है। पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन इस समिति के संयोजक होंगे और महासचिव जयराम रमेश तथा केसी वेणुगोपाल इसके सदस्य बनाए गए हैं। एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान में कहा गया है कि Congress पार्टी ने आम चुनावों के लिए एक सेंट्रल वार रूम भी बनाया है, जिसके संचार वार रूम का नेतृत्व वैभव वालिया करेंगे, जबकि संगठनात्मक वार रूम की अध्यक्षता शशिकांत सेंथिल एस करेंगे।

कांग्रेस के बयान के मुताबिक, वरुण संतोष, गोकुल बुटेल, नवीन शर्मा और कैप्टन अरविंद कुमार संगठनात्मक वार रूम में उपाध्यक्ष होंगे। बयान के अनुसार, Congress अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आगामी लोकसभा आम चुनाव के लिए प्रचार समिति का गठन किया है, जिसके संयोजक पार्टी कोषाध्यक्ष होंगे।

Congress  : इनको मिली जिम्मेदारी, संभालेंगे कमान :

इसके अनुसार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव (संगठन), Congress पार्टी महासचिव (संचार), प्रशासनिक विभाग के प्रभारी, मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख और सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख इसके सदस्य होंगे।

बयान के अनुसार, एआईसीसी महासचिव (संगठन) वेणुगोपाल, संचार विभाग के प्रभारी पार्टी महासचिव रमेश, प्रशासनिक विभाग के प्रभारी गुरदीप सिंह सप्पल , मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा और सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत हैं। इसमें कहा गया है कि समिति के लिए विशेष आमंत्रित सदस्यों के नाम की घोषणा उनकी सहमति के आधार पर की जायेगी।

Congress

 Congress चार सीट पर लड़ी तो बिहार के महागठबंधन पर पड़ेगा असर

पटना में Congress ने शनिवार को दावा किया कि बिहार में लोकसभा की सीटों पर सम्मानित हिस्सा नहीं मिलने की स्थिति में न केवल पार्टी बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पूरे महागठबंधन पर असर पड़ेगा। Congress की बिहार इकाई के प्रमुख अखिलेश प्रताप सिंह ने यह बयान उस सवाल के जवाब में दिया जब उनसे मीडिया के एक वर्ग में जारी उन अटकलों के बारे में पूछा गया कि पार्टी को राज्य की 40 लोकसभा सीट में से मात्र चार सीट की पेशकश की जाने वाली है।

सिंह ने कहा कि यदि कांग्रेस केवल चार सीट पर लड़ती है तो जद (यू) सहित पूरे गठबंधन पर असर पड़ेगा। हालांकि हम यह नहीं कह रहे हैं कि हमें नौ दी जाए क्योंकि 2019 में हम उतने पर लड़े थे।

जदयू की ओर से 17 सीटें मांगे जाने की चर्चा

मीडिया के एक वर्ग में इस प्रकार की खबरें आ रही हैं कि जद (यू) ने अपने लिए 17 सीट मांगी हैं जितनी वह 2019 के चुनाव में लड़ी थी और एक को छोड़कर सभी पर सफल हुई थी। जद (यू) के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार झा ने कहा कि हमारे पास 16 सीट हैं। इन पर दावा करने या किसी भ्रम का कोई सवाल ही नहीं है।

झा ने कहा कि कांग्रेस की जो भी मांग हो वह उसे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को बता दे। उन्होंने कहा कि जद (यू) सीट बंटवारे को लेकर राजद से बातचीत करेगा।

READ ALSO : ईडी की टीम पर हमला करना पड़ा भारी, टीएमसी नेता शाहजहां शेख के खिलाफ ‘लुकआउट नोटिस’ जारी

Related Articles