RANCHI (JHARKHAND): झारखंड में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं। प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने भाजपा के आरोपों पर पलटवार किया है। वहीं आरोपों को हास्यास्पद और तथ्यहीन बताते हुए कड़ा हमला बोला है। प्रभारी ने कहा कि भाजपा की राजनीति पूरी तरह झूठ और अफवाहों पर आधारित है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह आधी-अधूरी जानकारी के आधार पर जनता को गुमराह कर रही है। भाजपा का नैतिक दिवालियापन इस बात से झलकता है कि जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष रक्षा सौदों में दलाली का दोषी रहा हो, वह अब भ्रष्टाचार पर भाषण दे रही है।
आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद
उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री जी को जैसे ही विभाग में किसी गड़बड़ी की शिकायत मिली, उन्होंने तुरंत विभागीय जांच के आदेश दिए। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई तय है।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा जानबूझकर अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले मंत्री को निशाना बना रही है। उन्होंने बताया कि जिन टेंडरों का भाजपा हवाला दे रही है, वे मंत्री के कार्यभार संभालने से पहले ही प्रक्रियाधीन थे। इसके अलावा, सभी टेंडर पारदर्शी प्रक्रिया के तहत डिस्ट्रिक्ट टेंडर कमिटी द्वारा आवंटित किए जाते हैं, जिसमें मंत्री की कोई व्यक्तिगत भूमिका नहीं होती।
कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि मंत्री ने न तो किसी संवेदक को लाभ पहुंचाया है और न ही किसी को विशेष काम दिया है। भाजपा द्वारा नामित संवेदक पहले से विभाग में कार्यरत हैं और यह मामला जांच के अधीन है। कांग्रेस ने भाजपा से अपील की कि वह झूठे आरोपों के बजाय तथ्यों पर आधारित राजनीति करे। भाजपा की बेचैनी स्वास्थ्य मंत्री की बढ़ती लोकप्रियता का परिणाम है।
READ ALSO: RANCHI POLITICAL NEWS: भाजपा का राज्य सरकार पर हमला, स्वास्थ्य मंत्री पर लगाया टेंडर घोटाले का आरोप