रांची : नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को देशभर में ईडी कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इसी क्रम में झारखंड की राजधानी रांची में हिनू रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में झारखंड कांग्रेस प्रभारी के. राजू, सह प्रभारी डॉ. सिरिवेला प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, राजेश कच्छप, बन्धु तिर्की, सुबोधकांत सहाय, डॉ. इरफान अंसारी, राजेश ठाकुर, डॉ. प्रदीप बलमुचू समेत कई वरिष्ठ नेता और विधायक शामिल हुए।
भाजपा पर लगाए लोकतंत्र की हत्या के आरोप
मौके पर झारखंड कांग्रेस प्रभारी के. राजू ने कहा कि भाजपा बार-बार लोकतंत्र और संविधान की हत्या कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं जैसे गंभीर मुद्दों को संसद में उठाया, जिससे केंद्र सरकार घबरा गई है और विपक्ष की आवाज दबाने के लिए ईडी का सहारा लिया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा, “जब-जब किसी राज्य में चुनाव आता है, भाजपा ईडी को आगे कर देती है ताकि जनता की आवाज को कुचला जा सके। वहीं ने कहा कि विपक्षी नेताओं की आवाज दबाना लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है। भाजपा देश को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
“हम चुप नहीं रहेंगे, अब भी लड़ेंगे” : प्रदीप यादव
विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा, “सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना भाजपा की राजनीतिक धमकी है। लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे। हम कल भी लड़े थे, आज भी लड़ेंगे। लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम हर मोर्चे पर तैयार हैं।”
Read also Jamshedpur Sports : 4 करोड़ की लागत से एक एकड़ में बनेगा इंडोर स्टेडियम, जमीन की तलाश शुरू