महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः संभावित तौर पर नवंबर माह में महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव होने वाले है। इसी के परिप्रेक्ष्य में महाविकास अघाड़ी दल (MVA) की अहम बैठक हुई। इस बैठक में सीटों के बंटवारे के संदर्भ में चर्चा हुई। महाराष्ट्र विधानसभा में 228 सीटें है, जिसमें से शुरुआती बैठक में 120-130 सीटों पर सहमति बन गई है।
इस चर्चा में गठबंधन के नेता शिवसेना प्रमुख उद्धव बाला साहेब ठाकरे (UBT) समेत संजय राउत और अनिल देसाई, कांग्रेस की ओर से नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार और बाला साहेब थोराट और NCP की ओर से शरद पवार, जयंत पाटिल, जितेंद्र अव्हाड और अनिल देशमुख मौजूद रहे।
20 सितंबर को हुई इस चर्चा में मुंबई-कोंकण, मराठवाड़ा, पश्चिम महाराष्ट्र और उतर महाराष्ट्र के सभी निर्वाचन क्षेत्रों पर करीबन 4 घंटे तक विस्तार से चर्चा हुई। गठबंधन सरकार के बीच हुए समझौते के तहत लगभग 10 से 20 फीसदी सीटों यानि 30-40 सीटों पर ही बदलाव किए गए। बाकि की सीटों पर 2019 के विधानसभा में जिन पार्टियों ने जीत दर्ज की थी, वहां पर वही पार्टी चुनाव लड़ेगी।
बांद्रा के सोफिटेल होटल में हुई इस बैठक में यह भी तय किया गया कि जिस सीट पर एक से अधिक पार्टी दावा करती है, तो उसके लिए एक टीम का गठन किया जाएगा। जो इस पर फैसला लेगी। सूत्रों के अनुसार, विदर्भ की 62 सीटों पर अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
उधर, एकनाथ शिंदे ने भी 16 सितंबर को स्पष्ट किया था कि आने वाले 8-10 दिनों में महायुति गठबंधन में सीट के बंटवारे को अंतिम रुप दे दिया जाएगा।