देहरादून : देश में लगातार ट्रेन पलटाने की साजिश हो रही है। कभी उत्तर प्रदेश तो कभी झारखंड और इस बार मामला उत्तराखंड से सामने आया है। देश में लगातार ट्रेन पलटाने की साजिशें सामने आ रही हैं। हालिया घटना उत्तराखंड से जुड़ी है, जहां रेलवे ट्रैक पर एक एलपीजी गैस सिलेंडर मिला। यह सिलेंडर उस ट्रैक पर पाया गया, जहां सेना का सामान ले जा रही एक मालगाड़ी का मूवमेंट होना था।
घटना की जानकारी
रविवार सुबह 6.35 बजे, एक मालगाड़ी (BCNHL/32849) के लोको पायलट ने रुड़की के स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि लंढौरा और ढंडेरा के बीच किमी 1553/01 पर ट्रैक पर एक गैस सिलेंडर रखा हुआ है। यह स्थान ढंडेरा स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर दूर है।
बड़ा हादसा टला
लोको पायलट की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। जैसे ही उन्होंने ट्रैक पर गैस सिलेंडर देखा, तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी। इसके साथ ही लोको पायलट ने मुरादाबाद के रेलवे कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी।
सेना का मूवमेंट
गैस सिलेंडर जिस स्थान पर मिला, वह बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप एंड सेंटर के नजदीक है, जहां से अक्सर सेना के वाहन और जवान भेजे जाते हैं। रेलवे पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे
रेलवे के कर्मचारी और रेलवे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और गैस सिलेंडर को हटा दिया, जिसके बाद मालगाड़ी आगे बढ़ सकी। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि सिलेंडर पूरी तरह से खाली था और इसे ढंडेरा के स्टेशन मास्टर को सौंप दिया गया है। स्थानीय पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई है और एफआईआर दर्ज की जा रही है।
अन्य घटनाएं
हाल के दिनों में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं। रामपुर में एक ट्रेन की पटरी को बाधित किया गया था, जहां एक लोहे का खंभा रखा गया था। कानपुर में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखा गया था। इन घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और रेलवे विभाग को सतर्क रहने की आवश्यकता बताई है।
Read Akso- तमिलनाडु में बड़ी रेल दुर्घटना, सुपरफास्ट एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, कई घायल