बिग बॉस का 18वां सीजन नए चेहरों के साथ धमाकेदार वापसी कर चुका है। इस बार बिग बॉस में ‘टाइम ट्रेवल’ होगा जिसमें सारे कंटेस्टेंट्स समय के तांडव से बचकर अपना खेल खेलेंगे। इन कंटेस्टेंट्स में कई मनोरंजन जगत के नामचीन लोग हैं वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स दूसरी वजहों से सुर्ख़ियों में रह चुके हैं। ऐसे ही एक कंटेस्टेंट है रजत दलाल जो इस बार बिग बॉस सीजन 18 में शामिल हुए हैं। ये वही रजत दलाल हैं जिन्होंने कैरी मिनाटी और एजाज खान के साथ झगड़ा किया था। रजत कई बार अपनी कॉन्ट्रोवर्सीज को लेकर खबरों में आ चुके हैं।
जब बाइकर को टक्कर मारकर रजत ने कहा- कोई बात नहीं
फरीदाबाद के रजत दलाल एक वेटलिफ्टर/फिटनेस ट्रेनर और डिजिटल क्रिएटर हैं। वे आये दिन सोशल मीडिया पर अपने विवादों के कारण चर्चा में रहते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने बिजी रोड पर 143 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए, कथित तौर पर एक बाइकर को टक्कर मार दी थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें रजत कहते हैं, “वो गिर गया, कोई बात नहीं। रोज का यही काम है।” पीटीआई के मुताबिक, इस मामले को लेकर रजत दलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
रजत दलाल के कॉन्ट्रोवर्सीज की लिस्ट छोटी नहीं है। वे मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाटी के साथ एक विवाद में पड़ गए थे, जब कैरी मिनाटी ने सिग्मा मेल्स (Sigma Males) पर रजत दलाल के विचारों का मजाक उड़ाते हुए उनका एक रोस्ट वीडियो जारी किया था तब रजत, कैरी पर भड़क गए थे। दोनों के बीच लंबी बहस चली थी। इस साल जुलाई में एल्विश यादव के सपोर्ट में उतरे रजत दलाल ने एजाज खान के साथ झड़प कर ली थी। रजत को जून में एक 18 वर्षीय लड़के पर हमला करने, अपहरण करने और अपमानित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यह घटना तब हुई जब लड़के ने रजत दलाल के साथ एक सेल्फी ली और उसे एक कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसे रजत ने आपत्तिजनक कहा था।
धोनी-फर्जी बाबा कंट्रोवर्सी
एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग (ESL) को दिए एक इंटरव्यू के दौरान, रजत ने उन खिलाड़ियों की सूची से क्रिकेट के दिग्गज एमएस धोनी को हटाकर बहस छेड़ दी थी, जिन्हें वह अपनी टीम – हरियाणवी हंटर्स में शामिल करना चाहते थे। रजत ने साधु के वेश में तीन लोगों को हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का पाठ करने के लिए कहा और जब उन तीनों ने ऐसा नहीं किया तब रजत ने कैमरे पर उनके साथ मारपीट की और दावा किया कि वे फर्जी बाबा हैं।
देखना दिलचस्प होगा कि कॉन्ट्रोवर्शियल किंग रजत दलाल, बिग बॉस के घर में किन-किन से पंगा लेते हैं।