बेरमो (बोकारो) : झारखंड के बोकारो जिले में चंद्रपुरा थाना क्षेत्र की सेंट्रल कालोनी मकोली में बुधवार देर रात करीब 12 बजे जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। अहले सुबह तीन बजे तक भी यहां पुलिस कर्मियों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। पूरा विवाद सीसीएल के क्वार्टर पर कब्जा को लेकर हुआ। इस दौरान जेएलकेएम (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोमोर्चा के अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर बहसबाजी हुई।
यहां जयराम महतो क्वार्टर के बाहर सड़क पर ही वाहन के ऊपर तकिया, कंबल लेकर लेट गए और पुलिस को चुनौती देते रहे। दरअसल हुआ यह कि बुधवार शाम को जेएलकेएम के कुछ कार्यकर्ताओं ने सीसीएल के डी-2 क्वार्टर पर जेएलकेएम का झंडा, बैनर, कुर्सी व दर्री आदि लगातकर कब्जा जमा लिया। जिस वक्त विधायक महतो के समर्थक क्वार्टर पर कब्जा जमा रहे थे, उस दौरान सीसीएल में कार्यरत प्रबंधन प्रशिक्षु (एमटी) आयुष्मान कुमार क्वार्टर पर ही मौजूद थे।
इसकी सूचना मिलने पर सीआइएसएफ के जवान क्वार्टर खाली कराने पहुंचे और उन्हें निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन विधायक समर्थक क्वार्टर नहीं खाली करने पर अड़े रहे। मामला बिगड़ता देख बेरमो, चंद्रपुरा, गांधीनगर व नावाडीह थाना के थाना प्रभारी पहुंचे और मोर्चा को संभाला। कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना विधायक जयराम महतो को दी, जिसके बाद रात करीब दो बजे डुमरी विधायक जयराम महतो वहां पहुंचे। इस दौरान बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह सहित अन्य कर्मियों से उनकी जमकर बहस हुई।
पुलिस जहां शांतिपूर्ण तरीके से अवैध कब्जा किए गए क्वार्टर को खाली करने की मांग कर रही थी, वहीं विधायक जयराम महतो पुलिसकर्मियों को ही चोर, बदमाश कहते हुए काफी देर तक बुरा भला कहते रहे और क्वार्टर नहीं खाली करने पर अड़े रहे। जयराम की पुलिस कर्मियों के साथ घंटों तक हाॅट टाॅक हुई।
इधर, ढोरी माइंस के प्रबंधन का कहना है कि उक्त क्वार्टर सीसीएल में एमटी (मैनेजमेंट ट्रेनी) के पद पर कार्यरत विनय वर्मा, राहुल राज व प्रदुमन कुमार के नाम पर आवंटित है। इस दौरान भारी संख्या में जेएलकेएम कार्यकर्ता पहुंच गए और पूरी मकोली काॅलोनी छावनी में तब्दील हो गई। जयराम महतो का कहना था कि सीसीएल के हजारों क्वार्टरों पर अवैध तरीके से बाहर के लोग रह रहे हैं, उन्हें भी खाली कराएं, तभी इस क्वार्टर को खाली किया जाएगा। इस दौरान जयराम ने पुलिसकर्मियों के साथ सीसीएल जीएम व अन्य अधिकारियों को भी चोर कहा।
Read Also- Taliban/Pakistan : तालिबान की पाकिस्तान को खुली चुनौती : 46 मौतों के बाद युद्ध की संभावना